अजमेर. आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीड़ित शिक्षक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
मामला माखुपुरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का है. जहां कार्यरत लेक्चरर महावीर प्रसाद शर्मा ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया है. शिक्षक ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ हाथापाई की गई. जिसके बाद प्राचार्य ने उसे थप्पड़ मार दिया. पुलिस से की गई शिकायत में लेक्चरर ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह प्राचार्य अशोक शर्मा के पास वेकेशन ट्रेनिंग के लिए अर्जी लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी इंकार कर दिया. इस दौरान उन्होंने गुस्सा जाहिर किया. शिक्षक का आरोप है कि प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई ना करने पर लिखित जवाब मांगे जाने पर प्राचार्य अशोक शर्मा को गुस्सा आ गया है. इस दौरान उन्होंने बदसलूकी और मारपीट की. इस दौरान वहां प्रोफेसर और छात्र भी मौजूद थे.
पीड़ित लेक्चरर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इससे पहले भी प्राचार्य अशोक शर्मा ने ऐसी हरकत की है. उनका कहना है कि वे लेक्चरर पद पर नियुक्त हैं लेकिन प्राचार्य ने उन्हें लाइब्रेरियन की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसको लेकर वह उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं. आरोप है कि इन्हीं प्रयासों से नाराज प्राचार्य ने उनके साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित प्रोफेसर महावीर प्रसाद शर्मा की शिकायत लेकर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.