अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे आठ पर बने समारोह स्थल में शादी समारोह से शातिर बदमाश लाखों रुपए के जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आदर्श नगर थाने के एएसआई विजय कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीभाऊ उपाध्याय, विरेंद्र जैन की बेटी की शादी हाईवे स्थित बिरला सिटी वाटर पार्क समारोह स्थल में आयोजित की गई थी. समारोह में जब रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन के चारों तरफ सभी मेहमान एकत्रित थे. इसी का फायदा उठाते हुए जेवरात और नगदी से भरे बैग को एक बदमाश ने उठाया और चलता बना. उसका एक साथी भी सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़े: दहेज के लिए डायन बताकर बहू को बनाया बंधक...दो दिन बाद पुलिस ने कराया मुक्त, अब पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
घटना की जानकारी लगने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसमें वारदात साफ नजर आ रही है. समारोह स्थल प्रबंधन की माने तो वारदात को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश समारोह स्थल की भौगोलिक जानकारी भी रखता था. समारोह स्थल का जो कैमरा बंद था उसी तरफ से उतर बदमाश फरार हुआ है. जिससे कि वह साफ तौर से कैमरे में नहीं आ सका. ASI विजय सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.