किशनगढ़ (अजमेर). जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ से विधायक सुरेश टाक ने शहर की समस्याओं के समाधान के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव मांगे. विधायक ने विभागों के आपसी तालमेल पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि विभागों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने से विकास के कार्यों को गति नहीं मिल पाती है.
पढ़ें: प्रतापगढ़ में 3 चचेरी बहनों की तलाई में डूबने से मौत
विधायक ने कहा कि शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है. क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. विधायक ने आमजन को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी. सुरेश टाक ने स्मार्ट गांव बनाने की बात कही, उन्होंने कहा कि गांवों में अच्छी सड़क, पीने के पानी की सुविधा, लाइट और हेल्थ सुविधाएं हों. सुरेश टाक ने अधिकारियों की आमलोगों के साथ मीटिंग की भी बात कही. जिसमें सीधे लोग अपनी समस्याएं अधिकारियों को बता सकें. कुछ सुझाव देने हों तो वो भी दिए जा सकें.
अजमेर में कोरोना का अपडेट
अजमेर में अब तक 5033 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 82 की मौत हो चुकी है और 4530 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. एक्टिव केसों की बात करें तो जिले में अभी भी 421 एक्टिव केस मौजूद हैं. 106644 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.