किशनगढ़बास (अजमेर). इन-दिनों सम्पूर्ण भारतवासी अयोध्या में बन रहे भव्य निर्माणाधीन भगवान राम मंदिर को लेकर हर्षों उल्लास से भरे हुए है. जहां भव्य मंदिर निर्माण को लेकर आमजन उत्साह के साथ सहयोगी बनते नजर आ रहे है.
पढे़ं- बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल
ग्राम पंचायत खातोली क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को सरपंच संघ अध्यक्ष और खातोली सरपंच हरिराम बाना के नेतृत्व में एकत्रित की गई सहयोग राशि सौंपी. इस दौरान खातोली सरपंच हरिराम बाना ने 9 लाख 17 हजार 511 की सहयोग राशि मंदिर निर्माण हेतु सौंपी.
बता दें कि राम मंदिर निर्माण में शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामवासी भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. खातोली सरपंच हरिराम बाना ने बताया कि खातौली ग्राम पंचायत क्षेत्र से राम मंदिर निर्माण के लिए 9 लाख 17 हजार 511 रुपए एकत्रित किए गए. ग्रामीणों ने अलग-अलग गांवों से मिलकर समर्पण राशि एकत्रित की.
जिसमें 5 लाख 11 हजार 511 रुपए हिंदू समाज चीताखेड़ की ओर से दिए गए. साथ ही खातौली सपरंच हरिराम बाना ने एक लाख 51 हजार रुपए का चेक दिया. जयनारायण चौधरी ग्राम कालीडूंगरी ने 11 हजार रुपए का चैक, जगदीश मालाकार ने 21 हजार रुपए का चेक सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर 9 लाख 17 हजार 511 रुपए जुटा लिए.
वरवधू ने कन्या दान में आई राशि को राम मंदिर निर्माण कार्य में किया भेंट
राजसमंद के देवगढ़ में बुधवार को शादी में वरवधू ने एक अनूठी पहल करते हुए कन्यादान से आई राशि को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षैत्र अयोध्या मन्दिर निर्माण हेतू निधि समर्पण सहयोग के लिए दान कर दी. जहां 11,00 राम मन्दिर तीर्थ क्षैत्र निधि समर्पण में वर-वधू के हाथों दी गई. शादी में आऐ परिवार वालों-बराती ग्रामीणों की ओर से प्रभू राम की जय घौष जयकारे लगाऐ गऐ.