ETV Bharat / state

अजमेर: शिकायत करना पड़ा भारी, मेडकिल स्टूडेंट ने पुलिस पर लगाए बेवजह मारपीट करने के आरोप - अजमेर JVN के छात्र का पुलिस पर आरोप

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक छात्र को पुलिस से शिकायत करना भारी पड़ गया. मेडिकल छात्र का आरोप है कि पुलिस ने उससे बेवजह मारपीट की और थाने ले गए.

राजस्थान क्राइम न्यूज, ajmer hindi news
अजमेर पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:17 PM IST

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक स्टूडेंट ने पुलिस पर बेवजह मारपीट के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, स्टूडेंट जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. इस संबंध में रेजिडेंट यूनियन ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है.

अजमेर पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर स्टूडेंट करौली निवासी डॉ. हर्ष मीणा ने बताया कि रात में वह ड्यूटी के बाद बस स्टैंड खाना लेने गया था, जहां ढाबा संचालक ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की. इसकी शिकायत उसने अंबेडकर सर्किल पर खड़ी पुलिस की जीप के पास जाकर की तो उसमें बैठे पुलिसकर्मी ने बजाय ढाबा संचालक पर कार्रवाई करने के मेडिकल छात्र के साथ ही बदसलूकी की और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर चार हार्डकोर्ट बदमाश फरार...

साथ ही डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस उसे सिविल लाइन थाने लेकर चली गई, जहां भी उसके साथ मारपीट की गई. डॉ. हर्ष में पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का भी गंभीर आरोप जड़ा है.

राजस्थान क्राइम न्यूज, ajmer hindi news
अजमेर नगर निगम में कोरोना जागरुकता अभियान

उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेजिडेंट यूनियन ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है. डॉ. हर्ष ने कहा कि वह ठीक होकर पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट देगा. इस संबंध में सम्बंधित पुलिस अधिकारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

नगर निगम आयुक्त ने शिक्षकों से की अपील

अजमेर नगर निगम आयुक्त यादव व जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए बचाव के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में शिक्षक वर्ग सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक की अहम भूमिका है और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता से आमजन में मास्क पहनने के लिए जागरूकता बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार...कोर्ट ने दुल्हन, दलाल सहित तीन को भेजा जेल

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क पहन कर ही कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे. राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं शिक्षिका सेना द्वारा रविवार नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव, डॉ. राकेश कटारा जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल और राजस्थान शिक्षक संघ के संस्थापक मेघ सिंह चौहान व विजय सोनी के नेतृत्व में 10 टीमों ने पड़ाव डिग्गी चौक चांद बावड़ी सब्जी मंडी आर्य समाज रोड आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की और जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए.

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक स्टूडेंट ने पुलिस पर बेवजह मारपीट के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, स्टूडेंट जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. इस संबंध में रेजिडेंट यूनियन ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है.

अजमेर पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर स्टूडेंट करौली निवासी डॉ. हर्ष मीणा ने बताया कि रात में वह ड्यूटी के बाद बस स्टैंड खाना लेने गया था, जहां ढाबा संचालक ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की. इसकी शिकायत उसने अंबेडकर सर्किल पर खड़ी पुलिस की जीप के पास जाकर की तो उसमें बैठे पुलिसकर्मी ने बजाय ढाबा संचालक पर कार्रवाई करने के मेडिकल छात्र के साथ ही बदसलूकी की और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर चार हार्डकोर्ट बदमाश फरार...

साथ ही डॉक्टर का आरोप है कि पुलिस उसे सिविल लाइन थाने लेकर चली गई, जहां भी उसके साथ मारपीट की गई. डॉ. हर्ष में पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का भी गंभीर आरोप जड़ा है.

राजस्थान क्राइम न्यूज, ajmer hindi news
अजमेर नगर निगम में कोरोना जागरुकता अभियान

उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेजिडेंट यूनियन ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है. डॉ. हर्ष ने कहा कि वह ठीक होकर पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट देगा. इस संबंध में सम्बंधित पुलिस अधिकारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

नगर निगम आयुक्त ने शिक्षकों से की अपील

अजमेर नगर निगम आयुक्त यादव व जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए बचाव के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में शिक्षक वर्ग सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक की अहम भूमिका है और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता से आमजन में मास्क पहनने के लिए जागरूकता बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार...कोर्ट ने दुल्हन, दलाल सहित तीन को भेजा जेल

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क पहन कर ही कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे. राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं शिक्षिका सेना द्वारा रविवार नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव, डॉ. राकेश कटारा जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल और राजस्थान शिक्षक संघ के संस्थापक मेघ सिंह चौहान व विजय सोनी के नेतृत्व में 10 टीमों ने पड़ाव डिग्गी चौक चांद बावड़ी सब्जी मंडी आर्य समाज रोड आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की और जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.