पुष्कर(अजमेर). पुष्कर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समंवय बैठक के संपन्न होने के बाद सोमवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुष्कर से प्रस्थान करने से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संघ और भाजपा से जुड़े पदाधिकारी के साथ सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की और जगत पिता ब्रह्मा जी की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया.
पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के लिये कार्यक्रम स्थल से जेपी नड्डा अपने काफिले के साथ सीधे ब्रह्म घाट पहुंचे जहां भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, विधायक सुरेश सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अगुवाई में स्थानीय भाजपा नेताओं और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने नड्डा का स्वागत किया. वहीं इसके बाद नड्डा ने पूरी आस्था के साथ सरोवर की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और दुग्धाभिषेक कर देश मे खुशहाली कि कामना की.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने ठीक किया : संघ
सरोवर पूजा अर्चना के बाद नड्डा ने जगत पिता ब्रह्मा जी की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान पुजारी परिवार की ओर से नड्डा को माला पहनाकर ब्रह्माजी की तस्वीर भेंट की गई. पूजा अर्चना के कार्यक्रम के बाद नड्डा दौबारा कुछ देर के लिये बैठक स्थल माहेश्वरी धर्मशाला के बाहर रुके और फिर अपने अगले पड़ाव जयपुर की ओर प्रस्थान कर गए.
बता दें कि तीन दिनों तक पुष्कर में आरएसएस की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भाग लेने के बाद नड्डा ने पुष्कर तीर्थ के प्रति अपनी मजबूत आस्था का परिचय दिया. आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी एक-एक कर अपने अगले पड़ाव की ओर निकल गए. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत फिलहाल पुष्कर में ही रुके हुए है.