ETV Bharat / state

SHO assault case in Ajmer: थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले जैसलमेर एसपी के बेटे ने किया सरेंडर - Jaisalmer SP son surrender in police station

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी से मारपीट करने के आरोपी जैसलमेर एसपी के बेटे प्रवीण सिंह ने थाने में सरेंडर कर दिया. फिलहाल आरोपी को डिटेन किया गया है.

Jaisalmer SP son detained in SHO assault case in Ajmer
थाना प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले जैसलमेर एसपी के बेटे ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 4:02 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के पुत्र प्रवीण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया है. मामले की जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह कर रहे हैं.

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी प्रवीण सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने के बाद परिजनों से लेकर कोतवाली थाने पहुंचे हैं. जहां आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. यहां से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लेकर आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी से पहले मामले के तहत मौका मुआयना और अन्य दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही हिरासत में मौजूद आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: अजमेर : शादी समारोह में फायरिंग करने और हथियार लहराने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

यह था मामला: 26 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना के प्रभारी करण सिंह बिना वर्दी साइकिल पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान भैरू बाड़ा चौराहे के सामने सद्गुरु इंटरनेशनल स्कूल से आगे सुनसान सड़क पर खड़ी एक कार के नजदीक पहुंचे. जहां कार में एक लड़का और लड़की शराब का सेवन कर रहे थे. नजदीक जाकर कार में सवार आरोपी प्रवीण सिंह से उसका नाम पता पूछा, तो वह भड़क गया और थाना प्रभारी से उसने गालीगलौच की. साथ ही थाना प्रभारी को देख लेने की धमकी दी.

सीआई करण सिंह ने जब आरोपी प्रवीण सिंह से कहा कि गणतंत्र दिवस पर शराब प्रतिबंधित है, तब उसने गाड़ी से शराब की बोतल निकालते हुए कहा कि तेरे सामने में शराब का एक पैक लूंगा, जो करना है कर ले. थाना प्रभारी ने शिकायत में लिखा कि जब वह साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर नजदीकी गया, तो उसने अपनी कार से साइकिल के टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपी भैरू बाड़ा चौराहे की तरफ भाग गया.

पढ़ें: अजमेर: झगड़े के आरोपी पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

रिपोर्ट में थाना प्रभारी ने लिखा कि घटना के बाद मौके पर जाब्ता बुलाया गया. कुछ देर बाद आरोपी प्रवीण सिंह कार में सवार लड़की को छोड़कर वापस मौके पर आया और गालीगलौच करने लगा. उसने कहा कि उसका जीजा कंवरपाल सिंह थानेदार है और मेरा नाम प्रवीण नाथावत है. तुझ में दम है, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करके देख लेना. धमकी देते हुए आरोपी प्रवीण सिंह ने हाथापाई की और मेरा लोवर फाड़ दिया. थाने से कांस्टेबल मौके पर आते देख आरोपी प्रवीण सिंह कार लेकर फरार हो गया.

पढ़ें: अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को क्षेत्रवासियों ने कराई परेड, इंसान का नहीं बल्कि मिला कुत्ते का शव

इस घटना के बाद थाना प्रभारी करण सिंह ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया था. 29 जनवरी को आईजी के निर्देश पर मुकदमा थाने में दर्ज किया गया और जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह को सौंपी गई. बताया जाता है कि 1 फरवरी को आरोपी प्रवीण सिंह के शादी का समारोह पुष्कर में भव्यता के साथ हुआ था, जिसमें जैसलमेर के विधायक रुपाराम धनदेव और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की थी. शादी के बाद से ही प्रवीण सिंह भूमिगत हो गया था.

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के पुत्र प्रवीण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया है. मामले की जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह कर रहे हैं.

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी प्रवीण सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने के बाद परिजनों से लेकर कोतवाली थाने पहुंचे हैं. जहां आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. यहां से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लेकर आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी से पहले मामले के तहत मौका मुआयना और अन्य दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही हिरासत में मौजूद आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: अजमेर : शादी समारोह में फायरिंग करने और हथियार लहराने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

यह था मामला: 26 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना के प्रभारी करण सिंह बिना वर्दी साइकिल पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान भैरू बाड़ा चौराहे के सामने सद्गुरु इंटरनेशनल स्कूल से आगे सुनसान सड़क पर खड़ी एक कार के नजदीक पहुंचे. जहां कार में एक लड़का और लड़की शराब का सेवन कर रहे थे. नजदीक जाकर कार में सवार आरोपी प्रवीण सिंह से उसका नाम पता पूछा, तो वह भड़क गया और थाना प्रभारी से उसने गालीगलौच की. साथ ही थाना प्रभारी को देख लेने की धमकी दी.

सीआई करण सिंह ने जब आरोपी प्रवीण सिंह से कहा कि गणतंत्र दिवस पर शराब प्रतिबंधित है, तब उसने गाड़ी से शराब की बोतल निकालते हुए कहा कि तेरे सामने में शराब का एक पैक लूंगा, जो करना है कर ले. थाना प्रभारी ने शिकायत में लिखा कि जब वह साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर नजदीकी गया, तो उसने अपनी कार से साइकिल के टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपी भैरू बाड़ा चौराहे की तरफ भाग गया.

पढ़ें: अजमेर: झगड़े के आरोपी पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

रिपोर्ट में थाना प्रभारी ने लिखा कि घटना के बाद मौके पर जाब्ता बुलाया गया. कुछ देर बाद आरोपी प्रवीण सिंह कार में सवार लड़की को छोड़कर वापस मौके पर आया और गालीगलौच करने लगा. उसने कहा कि उसका जीजा कंवरपाल सिंह थानेदार है और मेरा नाम प्रवीण नाथावत है. तुझ में दम है, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करके देख लेना. धमकी देते हुए आरोपी प्रवीण सिंह ने हाथापाई की और मेरा लोवर फाड़ दिया. थाने से कांस्टेबल मौके पर आते देख आरोपी प्रवीण सिंह कार लेकर फरार हो गया.

पढ़ें: अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को क्षेत्रवासियों ने कराई परेड, इंसान का नहीं बल्कि मिला कुत्ते का शव

इस घटना के बाद थाना प्रभारी करण सिंह ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया था. 29 जनवरी को आईजी के निर्देश पर मुकदमा थाने में दर्ज किया गया और जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह को सौंपी गई. बताया जाता है कि 1 फरवरी को आरोपी प्रवीण सिंह के शादी का समारोह पुष्कर में भव्यता के साथ हुआ था, जिसमें जैसलमेर के विधायक रुपाराम धनदेव और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की थी. शादी के बाद से ही प्रवीण सिंह भूमिगत हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.