ETV Bharat / state

अजमेर : पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति खंडित होने का आरोप लगाते हुए जैन समाज बैठा धरने पर - jain society protest ajmer

अजमेर के नसीराबाद में जैन समाज समाधि स्थल पर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.

ajmer naseerabad news, ajmer altest news, अजमेर ताजा हिंदी खबर, अजमेर न्यूज
जैन समाज ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:59 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे में जैन समाज के लोगों ने मंगलवार धरना प्रदर्शन किया. जैन समाज का यह आरोप है कि जैन समाधि स्थल पर जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति खंडित किया गया है. जिसको लेकर ईओ अरविंद नेमा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

जैन समाज ने किया धरना प्रदर्शन

जैन समाज के सुशील गदिया व एडवोकेट अशोक जैन, एडवोकेट अभिषेक जैन सहित अन्य लोगों का कहना था की परिषद ईओ अरविन्द नेमा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के काफी कार्मिकों सहित स्थल के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ अंदर पहुंच गए और तथा वहा रखी निर्माण सामग्री जब्त कर ले गए. परिषद कर्मियों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति को खंडित कर दिया.

ईओ अरविन्द नेमा का कहना था कि स्थल पर यथास्थिति के बावजूद भी निर्माण कार्य किए जाने की सुचना पर जब वह परिषद कार्मिको सहित पहुंचे, तो वहां निर्माण कार्य जारी था तथा उन्होंने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा मगर इस दौरान कुछ लोगों ने स्थल के मुख्य द्वार का गेट बंद कर ताला जड़ दिया. जिस पर उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कही. जिस पर वहां कुछ लोगों के कहने पर ताला खोल दिया गया. उन्होंने वहां निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली टाइल्स सहित कुछ सामग्री जब्त की और लौट गए. किसी भी कार्मिक ने वहां किसी भी मूर्ति अथवा किसी भी अन्य स्थान पर हाथ नही लगाया है.

यह भी पढे़ं- पाक नागरिक महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार, उपखंड अधिकारी को गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मामले की गंभीरता के मध्य नजर सुचना के साथ ही सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत सदर बाजार स्थित जैन मन्दिर के बाहर धरना दे रहे धरनार्थियो से मिले. उनसे जानकारी लेकर मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उसके बाद एसडीएम राकेश गुप्ता ने भी मौका निरीक्षण कर धरना स्थल पर जैन समाज के लोगों से जानकारी ली. इस दौरान धरना स्थल पर दिगम्बर जैन समाज ने धरना और अनशन का बैनर लगा दिया गया था, मगर सुशील जैन ने फ़िलहाल अनशन स्थगित कर दिया है. वहीं जैन समाज के लोग मन्दिर के बाहर मन्त्र का पाठ करने में जुटे हैं.

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे में जैन समाज के लोगों ने मंगलवार धरना प्रदर्शन किया. जैन समाज का यह आरोप है कि जैन समाधि स्थल पर जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति खंडित किया गया है. जिसको लेकर ईओ अरविंद नेमा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

जैन समाज ने किया धरना प्रदर्शन

जैन समाज के सुशील गदिया व एडवोकेट अशोक जैन, एडवोकेट अभिषेक जैन सहित अन्य लोगों का कहना था की परिषद ईओ अरविन्द नेमा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के काफी कार्मिकों सहित स्थल के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ अंदर पहुंच गए और तथा वहा रखी निर्माण सामग्री जब्त कर ले गए. परिषद कर्मियों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति को खंडित कर दिया.

ईओ अरविन्द नेमा का कहना था कि स्थल पर यथास्थिति के बावजूद भी निर्माण कार्य किए जाने की सुचना पर जब वह परिषद कार्मिको सहित पहुंचे, तो वहां निर्माण कार्य जारी था तथा उन्होंने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा मगर इस दौरान कुछ लोगों ने स्थल के मुख्य द्वार का गेट बंद कर ताला जड़ दिया. जिस पर उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कही. जिस पर वहां कुछ लोगों के कहने पर ताला खोल दिया गया. उन्होंने वहां निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली टाइल्स सहित कुछ सामग्री जब्त की और लौट गए. किसी भी कार्मिक ने वहां किसी भी मूर्ति अथवा किसी भी अन्य स्थान पर हाथ नही लगाया है.

यह भी पढे़ं- पाक नागरिक महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार, उपखंड अधिकारी को गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मामले की गंभीरता के मध्य नजर सुचना के साथ ही सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत सदर बाजार स्थित जैन मन्दिर के बाहर धरना दे रहे धरनार्थियो से मिले. उनसे जानकारी लेकर मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उसके बाद एसडीएम राकेश गुप्ता ने भी मौका निरीक्षण कर धरना स्थल पर जैन समाज के लोगों से जानकारी ली. इस दौरान धरना स्थल पर दिगम्बर जैन समाज ने धरना और अनशन का बैनर लगा दिया गया था, मगर सुशील जैन ने फ़िलहाल अनशन स्थगित कर दिया है. वहीं जैन समाज के लोग मन्दिर के बाहर मन्त्र का पाठ करने में जुटे हैं.

Intro:
नसीराबाद / अजमेर . कस्बे के गाँधी चोक के निकट स्थित जेन संत ज्ञानसागर महाराज के समाधि स्थल पर छावनी बोर्ड द्वारा कार्य यथास्थिति के बावजूद भी निर्माण कार्य किये जाने की सुचना पर छावनी परिषद ई ओ अरविन्द नेमा मय दस्ते के पहुच निर्माण सामग्री जब्त किये जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया और आक्रोशित जेन समाज के लोग कस्बे का जेन समाधि स्थल पर जेन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति खंडित किये जाने का आरोप लगा व सामग्री वापिस दिलवाये जाने तथा ई ओ अरविन्द नेमा के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर अन्य समाज के लोगो सहित कस्बे के सदर बाजार स्थित जेन मन्दिर के बाहर लामबंद हो धरने पर बेठ गये इस दोरान विरोध स्वरूप जेन समाज के लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए .

वही व्हाट्सअप सहित सोश्यल मिडिया पर भगवान पार्श्वनाथ की खंडित प्रतिमा का फोटो वायरल होने से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया .

जेन समाज के सुशील गदिया व एडवोकेट अशोक जेन , एडवोकेट अभिषेक जेन सहित अन्य लोगो का कहना था की परिषद ई ओ अरविन्द नेमा बिना किसी पूर्व सुचना अथवा नोटिस के काफी कार्मिको सहित स्थल के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ अंदर पहुच गये तथा वहा रखी निर्माण सामग्री जब्त कर ले गये तथा परिषद कर्मियों ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति को खंडित कर दिया .

जबकि ई ओ अरविन्द नेमा का कहना था की स्थल पर यथास्थिति के बावजूद भी निर्माण कार्य किये जाने की सुचना पर जब वह परिषद कार्मिको सहित पहुचे तो वहा निर्माण कार्य जारी था तथा उन्होंने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा मगर इस दोरान कुछ लोगो ने स्थल के मुख्य द्वार का गेट बंद कर ताला जड दिया जिस पर उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कही जिस पर वहा कुछ लोगो के कहने पर ताला खोल दिया गया तथा उन्होंने वहा निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली टाईल्स सहित कुछ सामग्री जब्त कर वह लोट गये तथा किसी भी कार्मिक ने वहा किसी भी मूर्ति अथवा किसी भी अन्य स्थान पर हाथ नही लगाया .

मामले की गंभीरता के मध्य नजर सुचना के साथ ही सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत सदर बाजार स्थित जेन मन्दिर के बाहर धरना दे रहे धरनार्थियो से मिले तथा उनसे जानकारी लेकर मोके पर पहुच निरीक्षण किया तत्पश्चात एस डी एम राकेश गुप्ता ने भी मोका निरीक्षण कर धरना स्थल पर जेन समाज के लोगो से जानकारी ली .

घटना की जानकारी के साथ ही अजमेर जिला सांसद भागीरथ चोधरी , छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी ,कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर , नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा जिले से जेन समाज सहित राजनेतिक व सामाजिक दिग्गज कस्बे के जेन मन्दिर के बाहर धरना दे रहे जेन समाज के लोगो के बीच पहुच उन्हें कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया .

इस दोरान धरना स्थल पर दिगम्बर जेन समाज द्वारा धरना व अनशन का बेनर लगा दिया गया था मगर सुशील जेन ने फ़िलहाल अनशन स्थगित कर दिया वही जेन समाज के लोग मन्दिर के बाहर णमोकार मन्त्र का पाठ करने में जुटे हे .

समाचार बनाये जाने तक जेन समाज व छावनी परिषद द्वारा मामले में कोई भी रिपोर्ट नही दी गयी इस बात की पुष्टि सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत ने की हे वही जेन समाज ने कल कस्बा बंद का आव्हान करते हुए कस्बे के बाजार व गली मोहल्लो में स्थित दुकानदारो से बंद में समर्थन माँगा हे .



बाईट_एडवोकेट अभिषेक जेन

बाईट_अरविन्द नेमा_ई ओ छावनी परिषद नसीराबाद

Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद 9414379851Conclusion:RJC10078
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.