ETV Bharat / state

अजमेर: दहशत फैलाकर लूट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार

केकड़ी पुलिस ने शनिवार को दहशत फैलाकर लूट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

case of robbery by spreading panic,  Interstate gang exposed
5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:41 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी पुलिस ने शनिवार को बघेरा में दिनदहाड़े एक ग्रेनाइट माइंस पर फायर कर लूट करने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के मामले में 5 हजार के दो इनामी अभियुक्त सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और वारदात के दौरान काम में ली गई बोलेरा कार भी बरामद की है.

पढ़ें- बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी का मामला: SOG ने तस्कर को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल

बता दें, बघेरा गांव में 29 जून को दिनदहाड़े बोलेरा कार में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने यूनिक ग्रेनाइट माइंस के मुनीम सुनील के साथ मारपीट की. इसके बाद फायरिंग करते हुए 3 लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने वारदातों को अंजाम देने के बाद एक मजदूर का मोबाइल छीन लिया और सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. साथ ही डीबीआर छीनकर अपने साथ ले गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने एक टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों की जानकारी जुटा कर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में तलाशी ली. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि लूट गिरोह का सदस्य पुनः केकड़ी इलाके में वारदात कर दशहत पैदा करना चाहता है.

इसी दौरान टीम ने अब्दुल लईक उर्फ अन्ना टाइगर, कैलाश प्रजापत उर्फ बाबा, रईस उर्फ गुर्जर उर्फ इरफान, वसीम अकरम और काजू उर्फ अजाउद्दीन उर्फ इरफान को गिरफ्तार कर लिया. एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह एक संगठित और पेशेवर अंतरराज्यीय गिरोह है.

गिरोह ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी काजू उर्फ अजाउद्दीन उर्फ इरफान पर कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित है. वहीं, अन्ना उर्फ टाइगर पर भी पांच हजार का इनाम घोषित है. अन्ना उर्फ टाइगर पर अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, मारपीट, चैथ वसूली सहित करीब 15 मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें- नारकोटिक्स विभाग की 'नकली टीम' का कारनामा, फर्जी अफसर बनकर की तीन लाख की ठगी...4 आरोपी गिरफ्तार

वारदात के मुख्य मास्टर माइंड आरोपी कैलाश प्रजापत पर जयपुर में भी मुकदमा दर्ज है. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में 11 आरोपी चिन्हित किए गए हैं. मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी पुलिस ने शनिवार को बघेरा में दिनदहाड़े एक ग्रेनाइट माइंस पर फायर कर लूट करने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के मामले में 5 हजार के दो इनामी अभियुक्त सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और वारदात के दौरान काम में ली गई बोलेरा कार भी बरामद की है.

पढ़ें- बॉर्डर एरिया में हेरोइन तस्करी का मामला: SOG ने तस्कर को कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल

बता दें, बघेरा गांव में 29 जून को दिनदहाड़े बोलेरा कार में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने यूनिक ग्रेनाइट माइंस के मुनीम सुनील के साथ मारपीट की. इसके बाद फायरिंग करते हुए 3 लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने वारदातों को अंजाम देने के बाद एक मजदूर का मोबाइल छीन लिया और सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया. साथ ही डीबीआर छीनकर अपने साथ ले गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने एक टीम का गठन किया. टीम ने आरोपियों की जानकारी जुटा कर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में तलाशी ली. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि लूट गिरोह का सदस्य पुनः केकड़ी इलाके में वारदात कर दशहत पैदा करना चाहता है.

इसी दौरान टीम ने अब्दुल लईक उर्फ अन्ना टाइगर, कैलाश प्रजापत उर्फ बाबा, रईस उर्फ गुर्जर उर्फ इरफान, वसीम अकरम और काजू उर्फ अजाउद्दीन उर्फ इरफान को गिरफ्तार कर लिया. एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह एक संगठित और पेशेवर अंतरराज्यीय गिरोह है.

गिरोह ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी काजू उर्फ अजाउद्दीन उर्फ इरफान पर कोटा ग्रामीण पुलिस की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित है. वहीं, अन्ना उर्फ टाइगर पर भी पांच हजार का इनाम घोषित है. अन्ना उर्फ टाइगर पर अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, मारपीट, चैथ वसूली सहित करीब 15 मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें- नारकोटिक्स विभाग की 'नकली टीम' का कारनामा, फर्जी अफसर बनकर की तीन लाख की ठगी...4 आरोपी गिरफ्तार

वारदात के मुख्य मास्टर माइंड आरोपी कैलाश प्रजापत पर जयपुर में भी मुकदमा दर्ज है. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में 11 आरोपी चिन्हित किए गए हैं. मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.