ETV Bharat / state

अजमेर में मिले 10 नए कोरोना मरीज, JLN अस्पताल के डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित - राजस्थान न्यूज़

अजमेर में अनलॉक-1 के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को अजमेर में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. यहां एक डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं.

Corona patients in Ajmer, अजमेर न्यूज़
अजमेर में डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी भी मिले संक्रमित
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:04 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को अजमेर में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी शामिल हैं.

अजमेर में डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी भी मिले संक्रमित

पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि बुधवार को टेस्टिंग के बाद मिली रिपोर्ट के मुताबिक जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 5 लोग, जेएलएन अस्पताल की एक नर्स के पति, दरगाह का खादिम के डिग्गी बाजार में एक व्यक्ति, चंद्ररदाई के रहने वाले एक बिल्डर के अलावा नागौर के रियाबड़ी और जैतारण के रहने वाले एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जैतारण निवासी युवक के पिता पहले कोरोना संक्रमित मिले थे. उनको कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था और कोरोना टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है. उसके अनुसार उनके संपर्क में आए लोगों की जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें: वैभव गहलोत ने किया RCA के नए कार्यालय का उद्घाटन, नई कार्यकारिणी ने संभाला कामकाज

डॉ. सोनी का कहना है कि अनलॉक-1 के बाद से कई लोगों में कोरोना संक्रमण का डर खत्म हो गया है और सावधानी नहीं बरत रहे हैं. इस कारण कोरोना संक्रमण फैल रहा है. डॉ. सोनी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना के लिए लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है. लोगों को कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहे या सैनिटाइज करते रहें.

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक मिले 78 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 78 नए केस दर्ज हुए. इसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पर पहुंच गया है. वहीं, अब राजस्थान में कोरोना के 3447 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 24 हजार 213 लोगों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें 8 लाख 3 हजार 554 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

अजमेर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को अजमेर में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी शामिल हैं.

अजमेर में डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी भी मिले संक्रमित

पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि बुधवार को टेस्टिंग के बाद मिली रिपोर्ट के मुताबिक जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 5 लोग, जेएलएन अस्पताल की एक नर्स के पति, दरगाह का खादिम के डिग्गी बाजार में एक व्यक्ति, चंद्ररदाई के रहने वाले एक बिल्डर के अलावा नागौर के रियाबड़ी और जैतारण के रहने वाले एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जैतारण निवासी युवक के पिता पहले कोरोना संक्रमित मिले थे. उनको कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था और कोरोना टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है. उसके अनुसार उनके संपर्क में आए लोगों की जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें: वैभव गहलोत ने किया RCA के नए कार्यालय का उद्घाटन, नई कार्यकारिणी ने संभाला कामकाज

डॉ. सोनी का कहना है कि अनलॉक-1 के बाद से कई लोगों में कोरोना संक्रमण का डर खत्म हो गया है और सावधानी नहीं बरत रहे हैं. इस कारण कोरोना संक्रमण फैल रहा है. डॉ. सोनी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना के लिए लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है. लोगों को कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहे या सैनिटाइज करते रहें.

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक मिले 78 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में बुधवार दोपहर तक कोरोना के 78 नए केस दर्ज हुए. इसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पर पहुंच गया है. वहीं, अब राजस्थान में कोरोना के 3447 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 24 हजार 213 लोगों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें 8 लाख 3 हजार 554 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.