अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकामी के चलते चोरी की वारदातें लोगों का जीना हराम कर चुकी है. जहां गुरुवार को भी अजमेर शहर में कई स्थानों पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. अजमेर के सुभाष नगर नारीशाला इलाके में चोरों ने सूने मकान में वारदात को अंजाम देते हुए लगभग चार लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया.
बताया जा रहा है कि चोरों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया. उस समय परिवार गुजरात के अहमदाबाद में भर्ती अपने रिश्तेदार के हालचाल पूछने गया हुआ था. जहां स्थानीय लोगों की सूचना के बाद लौटे परिवार वालों ने जब घर के हालात देखे, तो पता चला कि सोने चांदी के जेवरात सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और महंगे कपड़े गायब थे.
यह भी पढ़ें- चूरू में फिर हुई चोरी, दो लाख रुपये और कीमती समान उड़ा ले गए चोर
पीड़ित परिवार के अनुसार चोरों ने लगभग चार लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है. इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि अलमारी में रखे दो डीएसएलआर कैमरे सहित सोने-चांदी के आभूषण और सामान चोर उठा कर ले गए. यह घटना उस समया हुई जब वह धनतेरस में गुजरात के अहमदाबाद चले गए थे. उसके बाद परिवार मंगलवार को लौटा, तो उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी की वारदात हुई है, जिस पर उन्होंने रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. इसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.
अजमेर के इच्छापूर्ण माता मंदिर में चोरों ने हजारों की नकदी व सोने-चांदी ले उड़े
अजमेर शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. अभी तक चोर सूने मकानों में डाका डालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब लगता है चोरों में पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है. इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने भगवान के मंदिर से हजारों रुपए की नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि घटना अजमेर आगरा गेट स्थित इच्छापुर वैष्णो देवी माता मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़कर करीब 50 हजार की नकदी और माता जी की प्रतिमा के सोनेृ-चांदी के जेवर भी लूटकर फरार हो गए. हालात यह है कि अब चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. जहां सूने मकानों में चोरी की वारदात के बाद अब चोर मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें-अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह सुबह पूजा करने पहुंचे मंदिर के पुजारी रामस्वरूप शर्मा ने जब मंदिर में टूटे दान पत्र देखे, तो उनके होश फाख्ता हो गए. पुजारी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज कराई है. जहां पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.