अजमेर. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे देवनानी की बुद्धि पर अफसोस है. वह भूल गए हैं कि वह अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे हैं. एनसीआरटी के पाठ्यक्रम को देशभर में केंद्र सरकार लागू करती है और उसी पाठ्यक्रम को राजस्थान सरकार ने भी लागू किया है.
गर्ग ने देवनानी के पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि एनसीआरटी के पाठ्यक्रम को राज्य सरकार ने पहले भी लागू किया था. गर्ग ने बताया कि 6 पुस्तकों को राजस्थान सरकार ने अध्ययन के नाम से राज्य में लागू किया गया. उन्होंने कहा कि देवनानी के लिए केवल दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा मुखर्जी ही सब कुछ है. वे चाहते हैं कि स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों को नहीं पढ़ाया जाए. वर्तमान सरकार शिक्षा और भविष्य को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर शिक्षकों और विद्यार्थियों को राहत दी गई है.
पढ़ें- दौसा : बोलेरों, बाइक और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 की मौत, 5 घायल
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि सरकार आर्थिक मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती. सरकार केवल भावनात्मक मुद्दों पर बात करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार कभी पाकिस्तान का डर दिखाती है, तो कभी धर्म और जातियों की बात करती है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जो पैसा आरबीआई के पास आपात स्थिति के लिए था. वह सरकार ने अपने काम के लिए ले लिया.
पढ़ें- कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या
तकनीकी शिक्षा के सुधार के सवाल पर गर्ग ने आरोप लगाया कि पिछले 5 वर्षों से इंजीनियरिंग कॉलेज को अपने घर की दुकान समझ कर चलाया जा रहा था. नियमों में परिवर्तन कर प्राचार्य की नियुक्ति ओपन सेलेक्शन के आधार पर की गई है. पूर्व में जिस तरीके से प्राचार्य को लगाया गया, वे सिर्फ ठेके पर भर्तियां की गई है. उससे समस्त इंजीनियरिंग कॉलेज का स्वरूप ही बिगड़ गया था.
पढ़ें- लालसोट के साथ कांग्रेस का जुगाड़ भी फेमस हो गया : पूनिया
गर्ग आज बुधवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में शिरकत करने अजमेर आए थे. इस दौरान वे भाजपा नेता और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को घेरते हुए अपनी बातों को कहा.