अजमेर. किशनगढ़ के अराई गांव में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. अरांई थाना पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी बहू और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
किशनगढ़ के अरांई थाना क्षेत्र के आकोडिया ग्राम पंचायत के मुंडोति गांव में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने ससुर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बहू ने फार्म के तालाब में ससुर की डूबने से मौत का बहाना बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. अरांई थाना पुलिस ने जांच करते हुए 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया. महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.
अरांई थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह कविया ने बताया कि आकोडिया पंचायत के मुंडोति गांव में सोमवार देर रात को सूचना मिली थी कि सगन नाम के व्यक्ति की फार्म पॉन्ड में डूबने से मौत हो गई. जानकारी पर अरांई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जिसमें मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और मौके पर मिले साक्ष्य के अनुसार परिवार जनों से पूछताछ की.
शक के आधार पर वृद्ध की बहू सोना से भी कड़ी पूछताछ की गई जिसमें उसने अपने प्रेमी धनराज जाट निवासी जीवनपुरा के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. इस पर पुलिस ने महिला सोना जाट और धनराज जाट को गिरफ्तार कर लिया.