अजमेर. तीर्थराज पुष्कर में पुरुषोत्तम मास में स्नान का विशेष महत्व है. लाखों लोग पुरुषोत्तम मास में पुष्कर सरोवर में स्नान कर चुके हैं. वही अब पुष्कर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. दरसअल पुरुषोत्तम मास में एकादशी से पूर्णिमा तक पंचतीर्थ स्नान शुरू हो गए हैं. सुबह से ही पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर श्रद्धालुओं के आने और स्नान, पूजा कर दान पुण्य करने का दौर जारी है.
इस बार पुरुषोत्तम मास सावन के बीच आया है. ऐसे में शुरुआत के 15 दिन सावन, उसके बाद पुरुषोत्तम मास और फिर 15 दिन सावन के हैं. यानी हिंदू धर्मावलंबी शिव आराधना के साथ भगवान विष्णु का पूजन और जप भी कर रहे हैं. शनिवार को तीर्थराज पुष्कर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुष्कर के पवित्र सरोवर में सुबह से ही स्नान, पूजन और दान पुण्य करने का दौर जारी है. बताया जाता है कि एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर तीर्थ सरोवर के नारायण रूपी जल में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
पढ़ें: पुष्य नक्षत्र के साथ आज से शुरू हुआ अधिकमास, पुरुषोत्तम मास और मलमास में विष्णु पूजा का मिलता है फल
तीर्थ पुरोहित अनिल शर्मा ने बताया कि पुरुषोत्तम मास चल रहा है. इसको क्षेत्रीय भाषा में अधिक मास भी कहते हैं. पुरुषोत्तम मास 3 वर्ष में एक बार आता है. पुरुषोत्तम मास की एकादशी आज शनिवार को है. पुरुषोत्तम मास की एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर तीर्थ सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है. जो श्रद्धालु पुरुषोत्तम मास में स्नान नहीं कर पाते हैं, वे एकादशी से पूर्णिमा तक स्नान कर पूरे मास का फल प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु 5 दिन पुष्कर सरोवर में स्नान करते हैं और संयमित होकर नित्य कर्म करते हैं. उन्हें पुरुषोत्तम मास के स्नान का फल मिलता है.
पढ़ें: Adhikmaas 2023 : अधिकमास होने के चलते इस बार 2 माह का है सावन, जानिए क्यों है अधिकमास का महत्व
कांसे के पात्र और मालपुए का होता है दानः उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम मास में कई तरह के दान होते हैं. इनमें कांसे की कटोरी और मालपुआ का दान किया जाता है. पुरुषोत्तम मास में 31 मालपुए का दान किया जाता है. पुष्कर तीर्थ, इलाहाबाद, हरिद्वार में पुरुषोत्तम मास के मेले लगते हैं. पुष्कर सरोवर में शनिवार को एकादशी के अवसर पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान, पूजा और दान पुण्य के लिए आए हैं.
भगवान विष्णु करते हैं पुष्कर सरोवर के जल में निवासः तीर्थ पुरोहित अनिल शर्मा बताते हैं कि पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु पुष्कर सरोवर के जल में निवास करते हैं. इसलिए एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि बुधवार को अमावस्या पर स्नान संपन्न होगा. कार्तिक माह, वैशाख माह और पुरुषोत्तम मास में एकादशी से पूर्णिमा तक स्नान करने का विशेष महत्व है.
एकादशी से पूर्णिमा तक रहेगा मेलाः तीर्थ पुरोहित दिलीप शास्त्री ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर तीर्थ में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। इन 5 दिनों में हजारों श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान सरोवर के घाटों पर श्रद्धालु पूर्वजों के तर्पण, पिंडदान और सरोवर का पूजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम मास में किया गया धार्मिक कर्म अक्षय पुण्य की प्राप्ति करवाता है.