ETV Bharat / state

Doda poppy seized in Ajmer: 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - Two smugglers arrested in Ajmer

अजमेर जिले की सावर थाना पुलिस ने 3 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. ट्रक में भरकर तस्करी के लिए ले जाए रहे इस डोडा पोस्त की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Doda poppy seized in Ajmer
25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 4:55 PM IST

केकड़ी. सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी चुनाराम जाट व एएसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. 3 फरवरी को पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम से देवली से सावर की तरफ एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक की तलाश शुरू की.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने पड़ताल की तो ट्रक गुलगांव टोल टैक्स से केकड़ी की तरफ निकल गया. पुलिस की टीम ट्रक की तलाश करते हुए केकड़ी की तरफ रवाना हुई. इसी दौरान पुलिस टीम को ट्रक वापस सावर की ओर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक अपने वाहन को भगाकर सावर की तरफ ले गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए खारी नदी पुलिया के पास ट्रक को रुकवा लिया. पुलिस ने पूछताछ की आरोपी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में रुई के बीच 18 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला.

पढ़ें: ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में लीलाराम पुत्र मातादीन यादव उम्र 55 साल निवासी झुंझुनू व धन्नाराम चौधरी पुत्र हीराराम जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने डोडा पोस्त का वजन किया तो 3 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त होना पाया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए कीमत आंकी गई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्यप्रदेश की बॉर्डर के पास से डोडा पोस्त भरकर जोधपुर की तरफ ले जा रहे थे.

पढ़ें: देर रात पुलिस और तस्करों के बीच हुई रेस, डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

पुलिस ने डोडा पोस्त व ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रुई के नीचे भरा था डोडा पोस्त-आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक पर तिरपाल कर रखा था. तिरपाल के नीचे रूई भरी हुई थी. आरोपी रूई की 136 गांठो के नीचे 17 बोरी व एक प्लास्टिक के बोरे में डोडा पोस्त को छिपाकर ले जा रहे थे.

केकड़ी. सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी चुनाराम जाट व एएसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. 3 फरवरी को पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम से देवली से सावर की तरफ एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक की तलाश शुरू की.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने पड़ताल की तो ट्रक गुलगांव टोल टैक्स से केकड़ी की तरफ निकल गया. पुलिस की टीम ट्रक की तलाश करते हुए केकड़ी की तरफ रवाना हुई. इसी दौरान पुलिस टीम को ट्रक वापस सावर की ओर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक अपने वाहन को भगाकर सावर की तरफ ले गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए खारी नदी पुलिया के पास ट्रक को रुकवा लिया. पुलिस ने पूछताछ की आरोपी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में रुई के बीच 18 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला.

पढ़ें: ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में लीलाराम पुत्र मातादीन यादव उम्र 55 साल निवासी झुंझुनू व धन्नाराम चौधरी पुत्र हीराराम जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने डोडा पोस्त का वजन किया तो 3 क्विंटल 20 किलो डोडा पोस्त होना पाया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए कीमत आंकी गई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्यप्रदेश की बॉर्डर के पास से डोडा पोस्त भरकर जोधपुर की तरफ ले जा रहे थे.

पढ़ें: देर रात पुलिस और तस्करों के बीच हुई रेस, डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

पुलिस ने डोडा पोस्त व ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रुई के नीचे भरा था डोडा पोस्त-आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक पर तिरपाल कर रखा था. तिरपाल के नीचे रूई भरी हुई थी. आरोपी रूई की 136 गांठो के नीचे 17 बोरी व एक प्लास्टिक के बोरे में डोडा पोस्त को छिपाकर ले जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.