ETV Bharat / state

अजमेर: पोषाहार से 20 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला, प्रिंसिपल और प्रभारी निलंबित

अजमेर के मांगलियावास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार के दौरान खराब दूध पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है. विद्यालय के प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

Nutritional Incharge suspended ajmer, खराब पोषाहार मामला अजमेर
स्कूल में 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी निलंबित
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 1:48 PM IST

अजमेर. पोषाहार खाने के बाद 20 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर जिले के मांगलियावास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा खालसा के प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. निंलबन के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किए.

बता दें, शनिवार को सामुदायिक बालसभा के दौरान पोषाहार के रूप में दूध पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था. जहां लगभग 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन कुछ बच्चों को लेकर सराधना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे, जहां से चिकित्सकों ने बच्चों को अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया था. जहां शिशु रोग विभाग में बच्चों को भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

स्कूल में 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी निलंबित

वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पुखराज गर्ग के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवा दी गई है, वहीं अब बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है. शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गुप्ता में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजना शुभम भी जिला अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों के हाल चाल जाना.

प्रभारी मंत्री ने ली मामले की जानकारी

अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा खालसा में बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से टेलीफोन पर संवाद कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित बच्चों के इलाज पर बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री भाया ने जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक से फोन कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में बर्बरता, वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने बदला जांच का एंगल

स्वास्थ्य विभाग ने दूध के भेजे सैंपल

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में सामने आया है की बच्चों को जो दूध पिलाया गया था, वह खराब हो चुका था और पीला पड़ चुका था. जो दूध पिलाया गया था, उसके सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटा लिए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दूध में क्या कमी थी.

पढ़ें- अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम

जिला कलेक्टर ने किया निलंबित

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पोषाहार में लापरवाही बरतने को लेकर स्कूल के प्राचार्य खूबचंद भागचंदानी और पोषाहार प्रभारी मीना शर्मा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए.

अजमेर. पोषाहार खाने के बाद 20 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर जिले के मांगलियावास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा खालसा के प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. निंलबन के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किए.

बता दें, शनिवार को सामुदायिक बालसभा के दौरान पोषाहार के रूप में दूध पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था. जहां लगभग 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन कुछ बच्चों को लेकर सराधना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे, जहां से चिकित्सकों ने बच्चों को अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया था. जहां शिशु रोग विभाग में बच्चों को भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

स्कूल में 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर प्राचार्य और पोषाहार प्रभारी निलंबित

वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन और शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पुखराज गर्ग के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवा दी गई है, वहीं अब बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है. शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गुप्ता में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजना शुभम भी जिला अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों के हाल चाल जाना.

प्रभारी मंत्री ने ली मामले की जानकारी

अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा खालसा में बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जताई है. उन्होंने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से टेलीफोन पर संवाद कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित बच्चों के इलाज पर बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री भाया ने जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक से फोन कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- नागौर, बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में बर्बरता, वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने बदला जांच का एंगल

स्वास्थ्य विभाग ने दूध के भेजे सैंपल

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में सामने आया है की बच्चों को जो दूध पिलाया गया था, वह खराब हो चुका था और पीला पड़ चुका था. जो दूध पिलाया गया था, उसके सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटा लिए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दूध में क्या कमी थी.

पढ़ें- अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम

जिला कलेक्टर ने किया निलंबित

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पोषाहार में लापरवाही बरतने को लेकर स्कूल के प्राचार्य खूबचंद भागचंदानी और पोषाहार प्रभारी मीना शर्मा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए.

Last Updated : Feb 23, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.