अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने कुख्यात अपराधी मोखम सिंह और उसके साथी कुका पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शुक्रवार को अपनी मां के साथ एसपी से मुलाकात कर उन्हें परिवाद पेश किया, जिसके आधार पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
1 साल से कर रहे थे शोषण : सीओ अजमेर साउथ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के कार्यालय से एक परिवाद रामगंज थाने आया है. परिवाद में एक नाबालिग लड़की की मां का आरोप है कि मोखम सिंह और कूका उसकी बेटी का एक वर्ष से दैहिक शोषण कर रहे थे. इस दौरान दोनों आरोपियों ने लड़की और परिजन को जान से मारने की धमकी भी दी. डर के कारण वह आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवा सके.
पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला : सीओ ने बताया कि पीड़िता का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. मामले में अनुसंधान कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. लड़की नाबालिग है, इस कारण मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. मोखम सिंह और उसके साथी कूका के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी भी रामगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं. प्रकरण में अन्य आरोपी लिप्त हैं या नहीं, इस संदर्भ में भी अनुसंधान किया जा रहा है.
कुख्यात अपराधी है मोखम सिंह : मोखम सिंह का नाम राजस्थान के कुख्यात अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल है. उसके खिलाफ अजमेर और अजमेर के बाहर 61 मुकदमे दर्ज हैं. आदतन अपराधी होने के साथ ही वह काफी शातिर भी है. माखन सिंह पुलिस को भी कई बार चकमा देने में कामयाब रहा है.