अजमेर. जिले में रात से ही बारिश का दौर जारी है रात को रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही. वहीं शुक्रवार की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में बारिश हो रही है ब्यावर में सीवरेज के कार्य की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किशनगढ़ में कई जगह निचली बस्तियों में बरसात का पानी भर गया है अजमेर में भी लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला है. आनासागर झील में पानी की आवक हो रही है. सुबह बारिश के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट से लोग सहम गए हालांकि कहीं बिजली गिरने से नुकसान के समाचार नहीं है.
बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे चमक उठे हैं. बारिश के बाद खेतों में बुवाई के आसार बन गए हैं. बारिश से तापमान गिरने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. सुबह की शुरुआत सुहानी हुई है आना की स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बारिश से कुछ परेशानी हुई है. वहीं लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है वह इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है.