केकड़ी (अजमेर). आरएलपी सुप्रीमो और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को केकड़ी में किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिन में किसान आंदोलन शुरू होगा. जरूरत पड़ने पर दो लाख किसान दिल्ली के लिए कूच भी करेंगे. देश में कृषि विधेयक के खिलाफ आन्दोलनरत किसानों के साथ उनकी पार्टी खड़ी है.
बेनीवाल ने कृषि विधेयक को काला कानून करार देते हुए कहा कि इस विधेयक को वापिस नहीं लिया गया तो राजस्थान में भी पंचायत चुनाव समाप्त होते ही अगले दो-तीन दिन में किसान आंदोलन शुरू होगा. राजस्थान के किसान भी इस कृषि विधेयक के विरोध में दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक किसानों के खिलाफ है. कृषि विधेयक को लेकर मोदी सरकार को फिर से सोचना चाहिए.
पढ़ेंः 'हाथ' का साथ देने वालों को गहलोत देंगे इनाम
उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो आरएलपी एनडीए से भी अपना गठबंधन वापस ले लेगी. बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. सरकार में बैठे मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी राजधानी का घेराव करेगी. आरएलपी पार्टी किसानों के साथ है. इस कृषि विधेयक से किसानों की जमीनों पर कब्जे होंगे.
पढ़ेंः विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए: रामलाल शर्मा
उन्होंने कहा कि अभी भी किसान मंडी से बाहर ही माल बेच रहा है. बिल में नया कुछ नहीं है, बिल में किसानों के हितों पर कुठराघात है. कृषि विधेयक बिल भाजपा की सरकार के लिए गले की हड्डी बन चुका है. उन्होने आरोप लगाया कि लोकसभा में कृषि विधेयक बिल पारित करते समय सरकार ने जानबूझकर उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव बताकर उन्हें लोकसभा से बाहर रखा है.
बेनीवाल ने पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में गहलोत और वसुंधरा के गठबंधन की सरकार चल रही है. हनुमान बेनीवाल बुधवार को केकड़ी से टोंक जा रहे थे. इस दौरान केकड़ी में उनका स्वागत किया गया.