अजमेर. सामूहिक बलात्कार की पीड़िता अपने परिजनों के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उचित न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया कि विजयनगर निवासी तूफान खान और उसके दो साथियों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन घर से लौटते समय उसे अगवा किया और बाइक पर बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं जब दूसरे दिन वह उठी तो तूफान खान मौके से फरार हो गया. इस मामले में यह शिकायत विजयनगर थाने में भी दी गई, लेकिन इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता का कहना है कि इस मामले में केवल तूफान को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन फिर भी वह घर के सदस्य और पीड़िता को लगातार धमकी दी जा रही है. वहीं अब तक इस मामले में दो आरोपी फरार है.
इस मामले में पीड़िता ने तमाम बयान पुलिस को दे दिया है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नाराज पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पीड़िता ने बताया कि वह काफी परेशान है और उसे न्याय नहीं मिल पा रहा. लड़की नाबालिक है. उसने बताया कि उसके साथ तूफान द्वारा दुराचार किया गया था. लगातार उसके मिलने वालों द्वारा उसके परिवार को भी परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में Social Media पर पुलिस की पैनी नजर : IG
दुराचार मामले की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर ठोस कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की आंखों में से आंसू बहते हुए नजर आ रहे थे. उसने कहा की उन आरोपियों द्वारा उसकी जिंदगी को खराब कर दिया गया है.
वह किसी को मुंह दिखाने लायक भी नहीं है. अब ऐसे में आरोपियों के रिश्तेदारों द्वारा भी लगातार धमकियां दी जा रही है. विजयनगर थाना पुलिस भी इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर पीड़िता ने उचित कार्रवाई की मांग की है.