नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संदिग्ध रोगी के आने की सूचना से हड़कंप मच गया है. वहीं संदिग्ध रोगी की चिकित्सीय जांच की गई तो वह नेगेटिव पाया गया. जिससे सभी ने राहत की सांस ली और चिकित्सकों ने उसे 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है.
वहीं सूचना के साथ एसडीएम राकेश गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के वार्डों का दौरा किया. साथ ही आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य वार्डो में गंदगी और साफ़-सफाई का अभाव दिखने पर अस्पताल प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई है. साथ ही उक्त वार्ड में शौचालय में भी गंदगी थी और कमरे में सीमेंट की खुली जाली लगी हुई थी. जिसको देख गुप्ता ने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश
वरिष्ठ चिकित्सक डीके शर्मा ने बताया की कस्बे के धोबी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवक गुरुवार को वेस्ट अफ्रीका से नसीराबाद पहुंचा. उसको अस्पताल लेकर आया गया. जहां शुक्रवार शाम को आने पर उसकी चिकित्सीय जांच की गई तो उसे बुखार, कफ दस्त और अन्य कोई भी लक्षण नहीं मिले. वहीं वह नेगेटिव पाया गया है, मगर एहतियात के तौर पर उसे होम आइसोलेशन में 14 दिन रहने के निर्देश दिए गए हैं.