अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से 4 से 7 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग, आरटीडीसी, पुष्कर नगर पालिका और अजमेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय होली महोत्सव में भक्ति, लोक संस्कृति, दीपदान, आतिशबाजी, म्यूजिकल नाइट, बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाइट सहित कई कार्यक्रम होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीर्थ नगरी पुष्कर की पहचान धार्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में है. विश्व का इकलौता जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर और पवित्र सरोवर के अलावा पुष्कर का धार्मिक और पशु मेला पुष्कर की पहचान है. इसी तरह से बीते ढाई दशक में पुष्कर की होली भी काफी विख्यात हुई है. पुष्कर की होली के देसी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी दीवाने हैं. 7 मार्च को होली का त्यौहार है. होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
इसे भी पढ़ें - Special: वागड़ में होली के अलग-अलग रंग, कहीं बरसते हैं पत्थर तो कहीं धधकते अंगारों पर चलकर शौर्य प्रदर्शन
पुष्कर के होटल गेस्ट हाउस में बुकिंग बढ़ने लगी है. पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी कारोबारी भी उत्साहित हैं. अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन और पर्यटन विभाग जुटा हुआ. वहीं आरटीडीसी चैयरमेन भी पुष्कर में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत और कई मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं. हालांकि पीएम के कार्यक्रम को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है.
होली महोत्सव के तहत यह होंगे कार्यक्रम - पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव 4 से 7 मार्च तक आयोजित होगा. शनिवार 4 मार्च को शाम 6:30 बजे महाआरती पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर होगी. शाम 7 बजे श्री ब्रह्मा मंदिर के ब्रह्म वाटिका क्षेत्र में एम्फी थिएटर की ओर से भजन गायक विद्या शाह के भजनों की प्रस्तुति होगी. 5 मार्च को शाम 4 बजे पुष्कर मेला मैदान में कैमल शो का आयोजन होगा. 6:30 बजे पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर महा आरती और शाम 7 बजे पदमश्री गुलाबो सपेरा की ओर से पुष्कर के मेला मैदान में कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति होगी.
वहीं, शाम 8 बजे भजन गायक पदमश्री अनुराधा पौडवाल भजनों की प्रस्तुति देंगी. 6 मार्च को शाम 4 बजे ब्रह्म चौक, होलिका चौक, ब्रह्म वाटिका में चंग, डफ, कच्ची घोड़ी एवं गैर नृत्यों का आयोजन होगा. पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर शाम 6 बजे सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी और उनके शिष्य नगाड़ा वादन की प्रस्तुति देंगे. शाम 6.30 बजे पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे. साथ ही ब्रह्म घाट पर महा आरती का आयोजन होगा. शाम 6:50 बजे पुष्कर सरोवर पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा.
शाम 7 बजे मेला मैदान और भ्रम वाटिका में होलिका दहन होगा. इसके बाद फूलों से होली खेली जाएगी. शाम 7:30 बजे पदमश्री हरिहरन का म्यूजिक कंसर्ट मेला मैदान में होगा. 7 मार्च को शाम 6:30 बजे महाआरती का आयोजन पुष्कर सरोवर पर होगा. 7 बजे मेला मैदान में भव्य आतिशबाजी होगी. मेला मैदान में ही शाम 7:30 बजे बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाइट में अमित त्रिवेदी की प्रस्तुति होगी.
इस पर हुआ था विवाद - सालों से पुष्कर में ब्रह्म और वराह चौक में होली के कार्यक्रम होते रहे. लेकिन इस बार इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई. एक पक्ष जहां परंपरागत रूप से मनाना चाहता है. जबकि दूसरा पक्ष प्रशासन के साथ रहा. क्योंकि प्रशासन होली के आयोजन को मेला मैदान में रखना चाहता था. इसी को लेकर विवाद की स्थिति रही.
यह बोले धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ - आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि पुष्कर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग, आरटीडीसी, अजमेर जिला प्रशासन और पुष्कर नगर पालिका मिलकर मिलकर अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन करेंगे. राठौड़ ने कहा कि पुष्कर की होली काफी प्रसिद्ध है देश के कोने कोने से नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक पुष्कर की होली देखने और खेलने आते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से यह मांग उठाई जाती रही है कि पुष्कर में कोई हादसा नहीं हो जाए, इसके लिए शासन प्रशासन को प्रयास करने चाहिए.
इसलिए पहली बार प्रयास किए गए हैं कि पुष्कर की पारंपरिक होली का महत्व बना रहे और वह उसी तरह से खेली जाए. लेकिन किसी तरह के हादसे की आशंका भी न रहे. इसलिए अलग-अलग जगहों पर अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.