अजमेर. उत्तर पश्चिमी रेलवे के मदार स्टेशन पर शंटिंग के दौरान सियालदह एक्सप्रेस वे पटरी हो गई. जिसके कारण ट्रेन के एसी कोच सहित चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. जिसके बाद डिब्बे पलटते पलटते बचे. शंटिंग के दौरान हुए इस हादसे की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना कर ट्रेन को सुचारू करने की व्यवस्था में जुट गया.
इस दौरान एक सहायता ट्रेन अजमेर रेलवे की लगाई गई. लेकिन अत्यधिक दबाव होने के चलते जयपुर से भी एक सहायता टीम लगाई गई है. जिससे कि जल्द से जल्द ट्रेन को सही कर व्यवस्था को सुचारू किया जा सके. हादसे के कारणों का फिलहाल रेलवे प्रशासन को पता नहीं चल पाया है. लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस मामले में एक कमेटी गठित कर दी है. जो इस ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाएगी.
ये पढ़ेंः वार्ड परिसीमन के काम के लिए 2 दिन में घटाए 86 दिन, अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें
रेलवे अधिकारी ने बताया कि जो भी कर्मचारी ट्रेन को पटरी से उतरने की लापरवाही में पाया गया उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर टीम गठित कर दी गई है. वहीं फिलहाल यातायात को सुचारू करने के साथ ही ट्रेन को पटरी पर लाने की पूर्ण तैयारियां की जा रही है.