ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- लंपी की रोकथाम में राज्य सरकार रही विफल - cows dying of lumpi infection

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Vasudev Devnani targeted the Gehlot government) को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. जिसके तहत सेवा कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा कर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. वहीं, इस दौरान सूबे के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 4:32 PM IST

अजमेर. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसके तहत सेवा कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा कर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने इस दौरान लंपी संक्रमण (lumpy infection in Rajasthan) को केंद्र कर सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी के रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही है. देवनानी ने आगे कहा कि सरकार लंपी ग्रस्त गायों और बीमारी से काल का ग्रास बनी गायों के आंकड़े छिपा रही है.

सरकार छिपा रही आंकड़े: देवनानी ने कहा कि विधानसभा में जवाब दिया गया कि (Vasudev Devnani targeted the Gehlot government) राजस्थान में 52 हजार गाय मरी हैं, लेकिन असल हकीकत यह है कि केवल अजमेर में ही 10 हजार से अधिक गायों की मौत हुई है. गायों पर लंपी का कहर टूट रहा है. कई दानदाता गायों की सेवा के लिए सामने आए हैं. आयुर्वेद औषधि युक्त गायों को लड्डू और लाप्सी खिलाई जा रही है. देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने समय रहते लंपी की रोकथाम को कदम उठाए, अगर वैसे ही राजस्थान में भी कदम उठाया जाता है तो गायों की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन दुख की बात यह है कि गहलोत सरकार सोती रही. मार्च-अप्रैल में ही राज्य सरकार को लंपी का पता चल गया था, जबकि गहलोत सरकार ने पहली एडवाइजरी जुलाई महीने में निकाली.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी.

इसे भी पढ़ें - Sanjeev Balyan on Lumpy Disease: 'अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार'

लंपी की रोकथाम में गहलोत सरकार रही विफल: देवनानी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवल सेस की कमाई बटोरने में व्यस्त है. 13 हजार करोड़ से ज्यादा आबकारी और स्टांप से गौ सेवा के नाम पर वसूले गए. लेकिन इस राशि को गायों की रक्षा में नहीं लगाया गया. सूबे के सीएम अशोक गहलोत केंद्र सरकार से लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, पर दुख इस बात की है कि वह खुद इस दिशा में कुछ नहीं कर रहे हैं. यह सरकार अपना कर्तव्य तक भूल चुकी है.

अजमेर. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसके तहत सेवा कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा कर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने इस दौरान लंपी संक्रमण (lumpy infection in Rajasthan) को केंद्र कर सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी के रोकथाम में पूरी तरह से विफल रही है. देवनानी ने आगे कहा कि सरकार लंपी ग्रस्त गायों और बीमारी से काल का ग्रास बनी गायों के आंकड़े छिपा रही है.

सरकार छिपा रही आंकड़े: देवनानी ने कहा कि विधानसभा में जवाब दिया गया कि (Vasudev Devnani targeted the Gehlot government) राजस्थान में 52 हजार गाय मरी हैं, लेकिन असल हकीकत यह है कि केवल अजमेर में ही 10 हजार से अधिक गायों की मौत हुई है. गायों पर लंपी का कहर टूट रहा है. कई दानदाता गायों की सेवा के लिए सामने आए हैं. आयुर्वेद औषधि युक्त गायों को लड्डू और लाप्सी खिलाई जा रही है. देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने समय रहते लंपी की रोकथाम को कदम उठाए, अगर वैसे ही राजस्थान में भी कदम उठाया जाता है तो गायों की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन दुख की बात यह है कि गहलोत सरकार सोती रही. मार्च-अप्रैल में ही राज्य सरकार को लंपी का पता चल गया था, जबकि गहलोत सरकार ने पहली एडवाइजरी जुलाई महीने में निकाली.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी.

इसे भी पढ़ें - Sanjeev Balyan on Lumpy Disease: 'अगर लंपी के प्रबंधन में गहलोत सरकार फेल तो करें स्वीकार'

लंपी की रोकथाम में गहलोत सरकार रही विफल: देवनानी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवल सेस की कमाई बटोरने में व्यस्त है. 13 हजार करोड़ से ज्यादा आबकारी और स्टांप से गौ सेवा के नाम पर वसूले गए. लेकिन इस राशि को गायों की रक्षा में नहीं लगाया गया. सूबे के सीएम अशोक गहलोत केंद्र सरकार से लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं, पर दुख इस बात की है कि वह खुद इस दिशा में कुछ नहीं कर रहे हैं. यह सरकार अपना कर्तव्य तक भूल चुकी है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.