अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर अपनी विशेषताओं से विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां का नैसर्गिक सौंदर्य, आध्यात्मिक और शांत माहौल पर्यटकों को खूब लुभाता है. इन दिनों अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में लोक संस्कृति की छटा चारों ओर बिखरी हुई है. इन सबके बीच विदेशी पर्यटक खासकर महिलाओं को पुष्कर में हस्तनिर्मित ज्वेलरी काफी आकर्षित कर रही है.
पुष्कर के बाजारों में दर्जनों हस्तनिर्मित ज्वेलरी की दुकानें हैं. इन दुकानों में मेटल्स की हस्तनिर्मित ज्वेलरी महिला पर्यटकों को आकर्षित करती है. बड़े पैमाने पर पुष्कर से हस्तनिर्मित ज्वेलरी विदेशों में एक्सपोर्ट की जाती है. इन हस्तनिर्मित ज्वेलरी में लोक कला और संस्कृति की झलक दिखाई देती है. इन हस्त निर्मित ज्वेलरी का ज्यादातर डिजाइन ग्रामीण क्षेत्रो में पहने जाने वाली ज्वेलरी से बिल्कुल मिलता है.
साथ ही बताया जाता है कि तीर्थराज पुष्कर में जब विदेशी पर्यटक आने लगे तब यहां कि ग्रामीण महिलाओं की पहनी हुई ज्वेलरी को देखकर वह काफी प्रभावित हुए. उस वक्त चांदी की हस्तनिर्मित ज्वेलरी का प्रचलन ज्यादा था. लिहाजा पर्यटक ज्वेलरी को खरीद कर अपने साथ ले जाते. धीरे-धीरे पुष्कर में हस्तनिर्मित ज्वेलरी की मांग बढ़ने लगी. अब फर्क सिर्फ इतना है कि चांदी की महंगी ज्वेलरी के सात अन्य मेटल में भी ज्वेलरी सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रही है. पुष्कर की हस्त निर्मित ज्वेलरी दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट की जाती है.
पढ़ें- अयोध्या मामले को लेकर फैसला आज, जगह-जगह बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
कारोबारी विजय सोनी बताते हैं कि विदेशों से बड़े आर्डर विशेष डिजाइन पर बनाने के उन्हें मिलते रहते हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों को परंपरागत डिजाइन ज्यादा लुभाते हैं. यू तो पुष्कर और उसके आसपास के गांव में हस्तनिर्मित चांदी की ज्वेलरी ग्रामीण महिलाएं सदियों से पहनती आ रही है. आज यही ज्वेलरी विदेशी महिलाओं को खूब पसंद आती है.
वहीं, पुष्कर आने वाली कोई भी विदेशी महिला हस्तनिर्मित ज्वेलरी को खरीदे बिना नहीं रहती. इटली की निवासी लूसी बताती है कि वे कई बार पुष्कर आ चुकी है और हमेशा पुष्कर से हस्त निर्मित मेटल की ज्वेलरी अपने साथ ले जाती है. इजराइल निवासी करीन बताती है कि पुष्कर की हस्तनिर्मित ज्वेलरी का कोई मुकाबला नहीं है उन्हें पुष्कर की ब्रोंज की ज्वेलरी बहुत पसंद आती है. पुष्कर की हस्त निर्मित ज्वेलरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है. हस्तनिर्मित ज्वेलरी के निर्माण में पुष्कर और आसपास गांव के कई लोग जुड़े हैं चीन का यह प्रमुख कारोबार बन चुका है.