केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी शहर में लॉकडाउन की पालना को लेकर प्रशासन और व्यापारियों की बैठक उपखंड कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में केकड़ी के बाजार में आवश्यक सेवा की दुकानें, किराना, फल-सब्जी और ऑटोमोबाईल की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस की कड़ाई से पालना कराने पर भी चर्चा हुई.
इस दौरान आवश्यक सेवा की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी. बैठक में व्यापारियों से भी सुझाव लिए गए कि बाजारों में भीड़ ना हो, इसके लिए क्या व्यवस्थाएं की जाए. व्यापारियों का तर्क था कि अगर बाजार सुबह से शाम तक खुले रहेगें तो बाजार में भीड़ कम रहेगी. इस दौरान अजमेरी गेट के दरवाजे के साथ व्यापारियों के सामान की आवाजाही के लिए देवगांव गेट को भी खोलने का फैसला लिया गया.
पढ़ें- कोविड-19 : विभिन्न राज्यों में बढ़ी निगरानी, 5,218 संक्रमित, मरने वालों का आंकड़ा 169 तक पहुंचा
बैठक के दौरान ये निर्णय भी लिया गया कि अब शहर के परकोटे में कोई भी सब्जी और फल के ठेले वाले नहीं जाएंगे. सभी फल और सब्जी के ठेले वाले सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए शहर की कॉलोनियों और बाजार के अलावा अपनी बिक्री कर सकेंगे. बैठक के दौरान प्रशासन ने व्यापारियों को एक वाहन की अनुमति देने और उस पर एक स्टिकर लगाने के निर्देश दिए.
सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करें. इसके लिए उन्होंने व्यापारियों को बाजार में अपनी दुकान के बाहर सफेद गोले करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि जिस भी व्यापारी ने सोशल डिस्टेंस की अवहेलना की, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
कृषि मंडी में खरीद-फरोख्त का कार्य होगा शुरू
कृषि जींसों की सप्लाई चैन ना टूटे, इसके लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा जारी आदेश की अनुपालना के तहत शनिवार से केकड़ी कृषि उपज मंडी में कृषि जींसों की खरीद फरोख्त का कार्य प्रारंभ होगा. किसानों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर के जरिये रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज या एसएमएस द्वारा प्राप्त सूचना की तारीख के दिन ही किसान अपनी उपज को दोपहर 12 बजे तक कृषि मंडी में लेकर आ सकता है.
जिन किसानों को ई-पास जारी किए जायेंगे, वो किसान ही मण्ड़ी में अपनी फसल ला पायेगा. किसान को केकड़ी सीमा में प्रवेश करते समय जांच अधिकारी को अपने मोबाइल में रजिस्ट्रेशन की प्राप्त सूचना को दिखाना होगा. मंडी में माल लाने किसान को मास्क, रुमाल से अपने मुंह को ढका होने पर ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा.