अजमेर. इंडिया मोटर सर्किल स्थित ICICI बैंक के तीसरी मंजिल स्थित निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गई. लोगों ने धुंआ देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया.
सूचना पर पहुंची अग्निशमन की चार गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया. फायर मैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम को जैसे ही आग की सूचना मिली तो फौरन फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए. जिसके बाद काफी देर तक कोशिशें करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें. अजमेर के JLN अस्पताल में AC ब्लास्ट के बाद लगी आग, भर्ती 12 मरीजों को सकुशल निकाला बाहर
इस आग से हुए नुकसान में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में रखे दस्तावेज, ग्राहकों और कंपनी के कागजात फाइलें और ऑफिस में रखें बिजली के उपकरण सहित कई अन्य चीजें जलकर राख हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जिसकी वजह से आग ने जरा सी देर में विकराल रूप धारण कर लिया.