अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई, जहां फकीरा खेड़ा गांव में कपड़े से लिपटा भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं क्षेत्रवासियों ने रामगंज थाना पुलिस को भ्रूण की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मौके मुआयना किया.
पढ़ेंः कोटा: छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी हैः हीरालाल नागर
पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं थाना प्रभारी गोमाराम ने बताया कि स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां झाड़ियों के समीप 5 से 6 महीने का भ्रूण कपड़े में लिपटा मिला. जिसे अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद भ्रूण को मोर्चरी में रखवा दिया गया.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.