अजमेर. जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए रस्साकशी शुरू हो गई है. जवाजा पंचायत समिति से BJP की 6 महिला वार्ड सदस्यों ने ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है. बीजेपी वार्ड सदस्यों ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की है.
लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जवाजा पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए जोर आजमाइश जारी है. विधायक शंकर सिंह रावत अपने गुट के व्यक्ति को प्रधान की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. चर्चा यह भी है कि जवाजा पंचायत समिति से विधायक ने कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतारे थे.
भाजपा के देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर में एक शिविर में भाजपा प्रत्याशियों को रखा गया था. जवाजा पंचायत समिति के भाजपा प्रभारी राजेंद्र महावर के साथ छह महिलाएं शपथ लेने के लिए ब्यावर जा रही थी. इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें रोक लिया और प्रभारी राजेंद्र महावर का मोबाइल छीन कर फेंक दिया. महिलाओं को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की गई.
सदस्यों का आरोप: बदमाशों ने विधायक शंकर सिंह रावत का नाम लिया
वार्ड सदस्य ममता देवी ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ बदतमीजी की. वहीं वार्ड नंबर 19 से सदस्य रेशमा ने बताया कि आरोपी अश्लील बातें कर रहे थे और हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींचने लगे. उन्होंने बताया कि वह आपस में विधायक शंकर सिंह रावत का नाम लेकर कह रहे थे कि इन लुगाइयों को विधायक के पास ले चलो. उन्होंने बताया कि मौके पर चिल्लाने से आसपास के क्षेत्र के लोग जमा हो गए जिस कारण आरोपी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा
महिलाओं ने एसपी सिटी सुनील से मामले की शिकायत की है. जवाजा पंचायत समिति की 6 वार्ड सदस्य घटना से काफी घबराई हुई थी. बाद में बीजेपी कार्यकर्ता कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें ब्यावर शपथ दिलाने के लिए लेकर गए हैं. अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
इन वार्ड सदस्यों के अपहरण का हुआ प्रयास
- रेशमा वार्ड नंबर 19
- ममता देवी वार्ड नंबर 11
- सुशीला वार्ड नंबर 14
- संतोष रावत वार्ड नंबर 2
- सोहनी देवी वार्ड नंबर 15
- अंजू लता वार्ड नंबर 13