किशनगढ़ (अजमेर). देश-प्रदेश में फैल चुकी कोरोना महामारी के चलते सभी तरफ संकट छाया हुआ है. लोग दिन रात आशंकाओं में जी रहे हैं. किन्तु अब तक इससे मार्बल सिटी किशनगढ़ सुरक्षित माना जा रहा था. हालांकि इससे पहले भी एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था. किंतु उसके मामले में उसके नियोक्ता द्वारा बरती गई सावधानी से हालत काबू में ही रहे. एक ही परिवार के पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार पुरानी मिल चौराहे के पास रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही दो दिन पहले अन्य राज्य से किशनगढ़ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इन्होंने अतिरिक्त सावधानी रखते हुए किशनगढ़ पहुंचते ही स्वयं चिकित्सालय जाकर अपनी जांच करवाने के लिए सैम्पल दिए थे तथा जांच रिपोर्ट आने तक स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred
इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इनको अपनी सुरक्षा में लेकर आसपास के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की कार्रवाई की, जिसके तहत सरदार पेट्रोल पंप के सामने वाली लाइन से तेली मोहल्ला वाली गली, पेच तक एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया. पूरे मामले में गनीमत रही कि परिवार के शिक्षित और सजग होने के कारण दोनों ही व्यक्तियों ने खुद चलकर अपनी जांच कराई तथा रिपोर्ट आने तक स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री रखी. जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना कम है. इसके लिए परिवार की सराहना भी की जा रही है. किंतु एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.