ETV Bharat / state

सूफी और भजन गायक जॉन अजमेरी पर पत्नी ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप - Ajmer News

प्रसिद्ध सूफी भजन गायक जॉन अजमेरी पर उनकी पत्नी ने शराब पीकर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पत्नी ने जॉन पर किसी दूसरी महिला से अफेयर होने का भी आरोप लगाया है.

John Ajmeri accused of harassment,  Case filed against John Ajmeri
जॉन अजमेरी पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:49 PM IST

अजमेर. प्रसिद्ध सूफी भजन गायक जॉन अजमेरी पर पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. जॉन अजमेरी पर पत्नी ने शराब पीकर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

बीके कौल नगर में रहने वाली साक्षी उर्फ आराधना मैसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अनुग्रह जॉन अजमेरी से विवाह किया था. जिसके कुछ समय बाद से ही जॉन उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा. यह सब वह किसी युवती के अफेयर के चलते कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि तलाक लेने के लिए एक दिन शराब के नशे में जॉन ने फांसी के फंदे पर भी लटकने का प्रयास किया. जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया और चोटिल हो गया.

जॉन अजमेरी पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पढ़ें- दो पति कर रहे महिला पर पत्नी होने का दावा...कहानी जान दंग रह जाएंगे

जिसके बाद साक्षी ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं, जॉन और उसके परिजन साक्षी और साक्षी के घर वालों से रुपये की डिमांड लगातार कर रहे हैं, जो वह देने में असमर्थ है. साक्षी ने कहा कि वह अपनी 4 साल की बेटी के साथ जॉन से अलग रह रही है. उसने महिला थाने में भी शिकायत की है. जिसके बाद अब उन्होंने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

1 साल से कर रहा परेशान

पीड़िता साक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब से अनुग्रह उसे लगातार परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि जॉन का अफेयर किसी दूसरी महिला के साथ है. वहीं, अब उन्होंने अनुग्रह जॉन अजमेरी पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. प्रसिद्ध सूफी भजन गायक जॉन अजमेरी पर पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. जॉन अजमेरी पर पत्नी ने शराब पीकर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

बीके कौल नगर में रहने वाली साक्षी उर्फ आराधना मैसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अनुग्रह जॉन अजमेरी से विवाह किया था. जिसके कुछ समय बाद से ही जॉन उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा. यह सब वह किसी युवती के अफेयर के चलते कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि तलाक लेने के लिए एक दिन शराब के नशे में जॉन ने फांसी के फंदे पर भी लटकने का प्रयास किया. जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया और चोटिल हो गया.

जॉन अजमेरी पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पढ़ें- दो पति कर रहे महिला पर पत्नी होने का दावा...कहानी जान दंग रह जाएंगे

जिसके बाद साक्षी ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं, जॉन और उसके परिजन साक्षी और साक्षी के घर वालों से रुपये की डिमांड लगातार कर रहे हैं, जो वह देने में असमर्थ है. साक्षी ने कहा कि वह अपनी 4 साल की बेटी के साथ जॉन से अलग रह रही है. उसने महिला थाने में भी शिकायत की है. जिसके बाद अब उन्होंने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

1 साल से कर रहा परेशान

पीड़िता साक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब से अनुग्रह उसे लगातार परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि जॉन का अफेयर किसी दूसरी महिला के साथ है. वहीं, अब उन्होंने अनुग्रह जॉन अजमेरी पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.