अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आयोजित सैद्धांतिक परीक्षा में 8 अप्रैल को एनाटॉमी के पेपर में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया. इस मामले में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आरोपी के खिलाफ संबंधित कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
कोतवाली थाने के एएसआई शिव लाल ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है कि 6 अप्रैल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन गया था. 8 अप्रैल को एनाटॉमी विषय के पेपर में परीक्षार्थी रविकांत मीणा की जगह निर्मल कुलदीप नाम का व्यक्ति परीक्षा देते हुए पाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी रविकांत मीणा और आरोपी निर्मल कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल, आरोपी निर्मल कुलदीप को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पढ़ें. Fake Candidate in Board Exam : छोटे भाई के स्थान पर 10वीं की परीक्षा देते बड़ा भाई गिरफ्तार
दोस्ती के चक्कर में बना फर्जी परीक्षार्थी : 8 अप्रैल को एनाटॉमी पेपर में परीक्षार्थी रविकांत मीणा की जगह निर्मल कुलदीप परीक्षा में बैठा था. पड़ताल में सामने आया कि निर्मल कुलदीप जनवरी में आयोजित परीक्षा के तीसरे अटेम्प्ट में पास हो गया था. एनाटॉमी पेपर में गिने-चुने परीक्षार्थी ही बैठे थे जो एक दूसरे को जानते थे. निर्मल ने रविकांत की जगह परीक्षा देने के लिए पहले से ही तैयारी की थी. उसने अपने चेहरे पर दाढ़ी बढ़ा ली थी, ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके.
साथ ही आरोपी ने चेहरा छुपाने के लिए उसने मास्क भी लगा लिया था. परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षक को शक हुआ तब उन्होंने आरोपी निर्मल कुलदीप से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. सख्ती से पूछताछ करने पर निर्मल कुलदीप ने बताया कि मूल परीक्षार्थी उसका दोस्त रवि मीणा 2020 बैच का है. दोस्त कई बार फेल हो चुका था, इसलिए उसकी सहायता के लिए वो परीक्षा देने आया है.