अजमेर. अजमेर जिला आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉयसागर स्थित बोराज गांव की पहाड़ियों में संचालित अवैध शराब के बड़े ठिकाने पर दबिश दी. विभाग ने मौके पर 3 भट्टियों और 1600 लीटर अवैध शराब नष्ट की. आबकारी की टीम को देखकर तस्कर पहाड़ियों की ओर भाग गए.
अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी महावीर कुमार के नेतृत्व में बोराज की पहाड़ी पर दबिश दी. पहाड़ी के नीचे से आबकारी दल को अपनी ओर आता देकर तस्कर पहाड़ी के ऊपर जंगलों की ओर भाग गए. पहाड़ी पर स्थित चट्टानों पर तस्करों ने अवैध शराब बनाने के लिए तीन भट्टियों का निर्माण कर रखा था. आबकारी दल ने 1600 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की. अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर ही हथकढ़ शराब नष्ठ कर दी गई. शराब बनाने के लिए बनाई गई भट्टियों को भी दल के सदस्यों ने नष्ठ कर दिया.
बता दें कि वर्षों से बोराज की पहाड़ी पर अवैध शराब बनाई जाती रही है. गांव के कुछ लोग अवैध शराब बनाने में लिप्त रहते हैं. आबकारी पुलिस कई बार पहाड़ी पर दबिश देकर भट्टिया और अवैध शराब नष्ठ कर चुकी है. लेकिन, कुछ दिनों बाद तस्कर फिर से सक्रिय हो जाते है. दरअसल, तस्करों ने चट्टानों में बड़े गड्ढे कर रखे है. यह गड्ढे वर्षों से अवैध शराब बनाने के उपयोग में आते है. पथरीली चट्टान में निर्मित गड्ढों को नष्ठ नहीं किया जा सकता है. दूसरा पहाड़ी पर भट्टी संचालित करने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ियां मिल जाती है. तीसरा पुलिस या आबकारी के दल पहाड़ी पर उन तक पहुंचता है, तब तक तस्कर भाग जाते है. यही वजह है कि आबकारी विभाग की कार्रवाई में इस बार भी कोई तस्कर हाथ नहीं लगा.
पढ़ें: जहरीली शराब: भरतपुर में सरकारी ठेके की शराब पीने से मौत !
जमीन में मिट्टी के नीचे दबाई थी अवैध शराब...
बोराज की पहाड़ी पर तस्करों ने बनाई गई अवैध शराब टीन और चट्टानों के गड्ढों में छुपाई हुई थी. इनके ऊपर घास फूस और ऊपर मिट्टी डाल रखी थी. आबकारी दल के सदस्यों ने भट्टियों के आसपास क्षेत्र की गहनता से जांच की तब जाकर दल को 1600 लीटर वॉश मिली.