नसीराबाद (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पूरे राजस्थान में लॉकडाउन है. ऐसे में सोमवार को पुलिस और प्रशासन जगह-जगह पर मुस्तैद रहे. वहीं कस्बे के दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. कई जगहों पर पुलिस जाप्ता तैनात थे, लेकिन उसके बावजूद भी लोग बाजारों में घूमते नजर आ रहे है. जिसके कारण सरकार का लाकडाउन फेल होता नजर आ रहा है .
प्रस्तावित लाक डाउन को देख बाजार में सिर्फ फल, सब्जी के ठेले, किराना और दूध की दुकानों सहित मेडिकल स्टोर ही खुले है. जिनसे लोग अपनी आवश्यकता का सामना खरीद रहे है. दुकानों पर भी ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो इसकी हिदायत पुलिस कार्मिको द्वारा दी जा रही है. 5 बजते ही पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बाजार से फल, सब्जी, ठेले वालों को रवाना कर मेडिकल स्टोर को छोड़ किराना की दुकानों को बंद करवा दिया.
पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट : पैसेंजर के छींकते ही पायलट कॉकपिट से कूद कर भागा
सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत स्वय ने ही मोर्चा संभाल रखा है. पुलिस जीप में लगे माईक से लोगों को धारा 144 की पालना किए जाने की हिदायत दे रही है और उलंघन करने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे रही है. बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश कर घरो में भेजा जा रहा है. वही प्रशासन द्वारा भी लगातार कस्बे के बाजार, गली, मोहल्लो में भी माईक से मुनादी करवा चेतावनी दी जा रही है.
पढ़ेंः COVID-19 : एकजुट होकर काम करने का समय, भामाशाह और दानदाता आगे आएं- मुख्यमंत्री
जिन इलाको में पुलिस कर्मी तेनात नहीं है. वहां लोग घरो से बाहर निकल मोहल्लों और बाजार में 5 से ज्यादा लोग एक साथ घूमते नजर आ रहे है. इस दौरान यदि कोई पुलिस कर्मी उनको रोक पूछताछ कर रहा है तो अस्पताल और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर जाने का बहाना बना बेखोफ रवाना हो रहे है. जिसको देख लग रहा है कि धारा 144 की सख्ती से पालना नहीं हो रही है.