अजमेर. पुष्कर रोड स्थित प्राचीन नौसर माता मंदिर की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. जिसके लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टर राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर उक्त जमीन को खाली करवाने की मांग की.
मंदिर कमेटी के शैलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नौसर माता मंदिर को बने 12 सौ साल से भी अधिक समय हो गया है. ये मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. लेकिन कमेटी की तरफ से 21 सितंबर को मंदिर की 63 बीघा भूमि पर गोशाला निर्माण के लिए पटवारी से गिरदावरी कराई जा रही थी. जिसपर अतिक्रमणियों ने पटवारी को मौके से भगा दिया और काम को रुकवा दिया.
ये भी पढ़ेंः अजमेर: एडीए बोर्ड की बैठक, 12 प्रस्तावों पर हुआ अनुमोदन
गुप्ता ने बताया कि, मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है. उन्होंने कलेक्टर को बताया कि कुछ लोग मंदिर की खातेदारी भूमि पर कब्जा करने की नियत से बार-बार मंदिर की भूमि पर चल रहे परिधि निर्माण कार्य को रोकने के लिए लड़ाई झगड़ा करने पहुंच जाते हैं. साथ ही मंदिर के पुजारी और उनके परिवार को भी अतिक्रमणियों की तरप से लगातार परेशान किया जा रहा है.