ETV Bharat / state

अजमेर में बारिश से किसानों में उत्साह, अब तक फसलों की 80 फीसदी बुआई - किसान

अजमेर जिले में हुई शुरुआती बारिश की वजह से जिले में किसान बुवाई के लिए व काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिले में लगभग 80 फीसदी कृषि क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है. शेष भूमि पर भी अच्छे मानसून की उम्मीद से किसान बुआई कर रहे हैं.

अजमेर में बारिश से किसानों में उत्साह
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 6:03 PM IST

अजमेर. बारिश के बाद अजमेर में किसान उत्साहित नजर आ रहे हैं. लगभग 80 फीसदी कृषि क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है. शेष भूमि पर भी अच्छे मानसून की उम्मीद के चलते बुआई जारी है.

अजमेर में अब तक फसलों की 80 फीसदी बुआई

जून माह के अंत में अजमेर में अच्छी बारिश होने से किसानों ने अपने खेतों में बुआई करना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार खरीफ बुआई 2019 के तहत जिले में 4 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई का लक्ष्य प्रस्तावित रखा गया था. शुरुआती बारिश अच्छी होने से जिले में किसानों ने 3 लाख 72 हजार 938 हेक्टेयर कृषि भूमि पर बुआई कर चुके हैं.

कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा ज्वार की फसल बोई गई है. वहीं कृषि विभाग के प्रयासों से कम पानी की फसलों को लेकर किसानों को जागरूक किया गया था. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. किसानों की रुचि दलहन में बढ़ी है. ज्वार के बाद सबसे ज्यादा मूंग की फसल बोई गई है.

अजमेर कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में खाद और बीज को लेकर बुआई में कोई समस्या किसानों को नहीं है. उन्होंने बताया कि शुरुआती बारिश के बाद एक हफ्ते बारिश का जो गैप लगा है. इसमें बुआई के लक्ष्य के करीब आंकड़ा पहुंच गया है. मानसून के अच्छे रहने की उम्मीद में किसान शेष भूमि पर भी बुआई कर रहे हैं. शुरुआती बारिश से किसानों को हिम्मत बंध गई है. यही वजह है कि जिले में 80 फ़ीसदी बुआई किसान अब तक कर चुके हैं. शेष कृषि भूमि पर भी किसान अच्छे मानसून की उम्मीद में बुआई कर रहे हैं.

अजमेर में अब तक फसलों की बुआई के आंकड़े-

फसल बुआई (क्षेत्रफल हेक्टेअर में) लक्ष्य (क्षेत्रफल हेक्टेअर में)
ज्वार 133775 138000
बाजरा 46521 65000
मक्का 19353 25000
मूंग 101236 115000
उड़द 34432 40000
चवला 616 1000
मूंगफली 1783 -
तिल 7657 12000
कपास 8849 11000
ग्वार 15102 13000
सब्जियां 278 -
हरा चारा 642 -
अन्य फसलें 3324 8000

शुरुआती बारिश से किसानों को हिम्मत बंध गई है. यही वजह है कि जिले में 80 फ़ीसदी बुआई किसान अब तक कर चुके हैं. शेष कृषि भूमि पर भी किसान अच्छे मानसून की उम्मीद में बुआई कर रहे हैं.

अजमेर. बारिश के बाद अजमेर में किसान उत्साहित नजर आ रहे हैं. लगभग 80 फीसदी कृषि क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है. शेष भूमि पर भी अच्छे मानसून की उम्मीद के चलते बुआई जारी है.

अजमेर में अब तक फसलों की 80 फीसदी बुआई

जून माह के अंत में अजमेर में अच्छी बारिश होने से किसानों ने अपने खेतों में बुआई करना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार खरीफ बुआई 2019 के तहत जिले में 4 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई का लक्ष्य प्रस्तावित रखा गया था. शुरुआती बारिश अच्छी होने से जिले में किसानों ने 3 लाख 72 हजार 938 हेक्टेयर कृषि भूमि पर बुआई कर चुके हैं.

कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा ज्वार की फसल बोई गई है. वहीं कृषि विभाग के प्रयासों से कम पानी की फसलों को लेकर किसानों को जागरूक किया गया था. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. किसानों की रुचि दलहन में बढ़ी है. ज्वार के बाद सबसे ज्यादा मूंग की फसल बोई गई है.

अजमेर कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में खाद और बीज को लेकर बुआई में कोई समस्या किसानों को नहीं है. उन्होंने बताया कि शुरुआती बारिश के बाद एक हफ्ते बारिश का जो गैप लगा है. इसमें बुआई के लक्ष्य के करीब आंकड़ा पहुंच गया है. मानसून के अच्छे रहने की उम्मीद में किसान शेष भूमि पर भी बुआई कर रहे हैं. शुरुआती बारिश से किसानों को हिम्मत बंध गई है. यही वजह है कि जिले में 80 फ़ीसदी बुआई किसान अब तक कर चुके हैं. शेष कृषि भूमि पर भी किसान अच्छे मानसून की उम्मीद में बुआई कर रहे हैं.

अजमेर में अब तक फसलों की बुआई के आंकड़े-

फसल बुआई (क्षेत्रफल हेक्टेअर में) लक्ष्य (क्षेत्रफल हेक्टेअर में)
ज्वार 133775 138000
बाजरा 46521 65000
मक्का 19353 25000
मूंग 101236 115000
उड़द 34432 40000
चवला 616 1000
मूंगफली 1783 -
तिल 7657 12000
कपास 8849 11000
ग्वार 15102 13000
सब्जियां 278 -
हरा चारा 642 -
अन्य फसलें 3324 8000

शुरुआती बारिश से किसानों को हिम्मत बंध गई है. यही वजह है कि जिले में 80 फ़ीसदी बुआई किसान अब तक कर चुके हैं. शेष कृषि भूमि पर भी किसान अच्छे मानसून की उम्मीद में बुआई कर रहे हैं.

Intro:अजमेर। अजमेर जिले में हुई शुरुआती बारिश की वजह से जिले में किसान बुवाई के लिए व काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिले में लगभग 80 फीसदी कृषि क्षेत्रों में बुआई हो चुकी है। शेष भूमि पर भी अच्छे मानसून की उम्मीद से किसान बुआई कर रहे हैं।

अजमेर में जून माह के अंत में अच्छी बारिश होने से किसानों ने अपने खेतों में बुआई करना शुरू कर दिया है। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार खरीफ बुआई 2019 के तहत जिले में 4 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई का लक्ष्य प्रस्तावित रखा गया था। शुरुआती बारिश अच्छी होने से जिले में किसानों ने 3 लाख 72 हजार 938 हेक्टेयर कृषि भूमि पर बुआई कर चुके हैं। कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा ज्वार की फसल बोई गई है। वही कृषि विभाग के प्रयासों से कम पानी की फसलों को लेकर किसानों को जागरूक किया गया था। उसका असर भी देखने को मिल रहा है किसानों की रुचि दलहन में बड़ी है। ज्वार के बाद सबसे ज्यादा मूंग की फसल बोई गई है...
बाइट विजय कुमार शर्मा उप निदेशक कृषि विभाग अजमेर

कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में निम्न प्रकार की फसलें बोई गई है।

ज्वार- 1 लाख 33 हजार 475 हेक्टेयर में बोई जा चुकी है। जबकि एक लाख 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित लक्ष्य है जो कि काफी करीब है।

बाजरा- 46 हजार 521 हेक्टेयर में बोया जा चुका है जबकि 65 हजार हेक्टेयर बोने का लक्ष्य है।

मक्का- 19 हजार 353 हेक्टेयर बोया जा चुका है। जबकि 25 हजार हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है।

मूंग- 1 लाख 12 सौ 36 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। 1 लाख 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोने का लक्ष्य रखा है।

उड़द- 34 हजार 432 हेक्टेयर क्षेत्र में बोया जा चुका है। जबकि 40 हजार हेक्टेयर में अब तक उड़द की बुवाई हो चुकी है जो कि लक्ष्य से भी ज्यादा है।

चवला- 616 हेक्टेयर क्षेत्र में बोया जा चुका है। जबकि 1 हजार हेक्टेयर में बोने का लक्ष्य रखा गया है।

मूंगफली- 1 हजार 783 हेक्टेयर क्षेत्र में बोया जा चुका है। जबकि एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोने का लक्ष्य रखा गया था जो कि लक्ष्य से अधिक है।

तिल- 7 हजार 657 हेक्टेयर क्षेत्र में बोया जा चुका है। जबकि 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोने का लक्ष्य रखा गया है।

कपास- 8 हजार 849 हेक्टेयर में बोया गया है।जबकि 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोने का लक्ष्य रखा गया है।

ग्वार- 15 हजार 102 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है 13 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य रखा गया है।

सब्जियां- 278 हेक्टेयर भूमि पर वही जा चुकी है।

हरा चारा- 642 हेक्टेयर में बोया जा चुका है।

अन्य फसलें- 3 हजार 324 हेक्टेयर क्षेत्र में बोई गई है। 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य रखा गया है।

अजमेर कृषि विभाग के उप निदेशक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में खाद और बीज को लेकर बुआई में कोई समस्या किसानों को नहीं आ रही उन्होंने बताया कि शुरुआती बारिश के बाद एक हफ्ते बारिश का जो गैप लगा है। इसमें बुआई के लक्ष्य के करीब आंकड़ा पहुंच गया है मानसून के अच्छे रहने की उम्मीद में किसान शेष भूमि पर भी बुआई कर रहे हैं...
बाइट- विजय कुमार शर्मा उप निदेशक कृषि विभाग अजमेर

शुरुआती बारिश से किसानों को हिम्मत बंध गई है। यही वजह है कि जिले में 80 फ़ीसदी बुआई किसान अब तक कर चुके हैं। शेष कृषि भूमि पर भी किसान अच्छे मानसून की उम्मीद में बुआई कर रहे हैं। बता दें अजमेर जिले में कृषि वर्षा पर आधारित है।





Body:hi


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.