ETV Bharat / state

कोरोना की आहट से अजमेर में भी बढ़ी बेचैनी और चिंता, उर्स-मकर संक्रांति स्नान पर उमड़ती है भीड़ - कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में दस्तक

कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में दस्तक होने के साथ ही अजमेर की चिंता बढ़ गई है. इस चिंता के पीछे बड़ी वजह है यहां की धार्मिक नगरी. अजमेर के पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. ऐसे में यहां सालभर लोगों की भीड़ बनी रहती है. इस बीच अगले महीने जहां ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह का उर्स शुरू होगा तो पुष्कर में मकर संक्रांति स्नान होगा. इस दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराना बड़ी चुनौती है.

Increasing of Corona Cases
कोरोना की आहट से अजमेर में भी बढ़ी बेचैनी
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:19 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. पड़ोसी देश चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने दस्तक दे दी है. केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. इस बीच अजमेर की बैचेनी और चिंता (Tension Due to Corona) बढ़ती हुई नजर आ रही है.

दरअसल, अजमेर धार्मिक पर्यटन नगरी है. यहां पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. इसके अलावा (Omicron Effect in Rajasthan) अजमेर से बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रह रहे है. ऐसे में देश और दुनिया से लोगों का अजमेर आना जाना लगा रहता है. कोरोना की देश में दस्तक ने अजमेर में भी बैचेनी और चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि कोरोना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

इस बार कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ 7 है. इसने चीन में ऐसी तबाही मचाई है कि लाखों लोग इसकी जद में आ चुके हैं. कोरोना ने अन्य देशों के साथ भारत मे भी दस्तक दे दी है. यही वजह है कि केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी जारी होने के बाद अजमेर संभाग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. घर घर सर्वे करवाने के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार के मरीजों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख धार्मिक स्थल दरगाह एवं पुष्कर में भी रेंडमली जांच करने के लिए टीमें लगाने के निर्देश जारी हो चुके हैं. एडवाइजरी की पालना के लिए प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा जुट गया है. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए ब्लॉक और खंड क्षेत्र तक आवश्यक निर्देश दिए गए हैं साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स तैयार करने की भी निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें : जोधपुर में चिकित्सा विभाग सतर्क: अस्पतालों में स्क्रिनिंग की तैयारी

रैंडम सैंपलिंग पर ज्यादा जोरः डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए रैंडम सैंपलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग हर रोज आते हैं. ऐसे में दरगाह व पुष्कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रैंडम ली जांच के लिए टीमें लगाई जा रही हैं. खासकर बाहर से आने वाले लोगों की सेंपलिंग की जाएगी. वहीं, जिला स्तर पर एक टीम विदेशों से आने वाले लोगों पर भी नजर रख रही है. जांच में यदि कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो जल्द से जल्द उस व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अजमेर जोन के चारों जिलों में सेंपलिंग जारी है. हर रोज 300 से 350 लोगों की सैंपलिंग हो रही है. डॉ सिंह ने बताया कि राहत की बात यह कि कोरोना की रिपोर्ट जीरो मिल रही है. उन्होंने बताया कि सर्दी जुखाम खांसी बुखार के केस यदि बढ़ते हैं तो सैंपलिंग भी बढ़ाई जाएगी.

ऑक्सीजन की रखें समुचित व्यवस्था : डॉ. सिंह ने बताया कि अजमेर जोन के चारों जिलों के समस्त व सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था रखें. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है. वहीं, लोगों को मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी जा रही है. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को विशेष सावधानी रखने के लिए सलाह दी जा रही है.

व्यापारियों में बढ़ी बेचैनी : कोरोना की आहट से (Omicron Variant BF 7) आमजन के साथ व्यापारियों की भी बेचैनी बढ़ गई है. कोरोना ने दो वर्ष तक काफी परेशान किया है. कोरोना के 2 वर्षों में कई लोगों ने अपनों को खोया है. कई लोगों को व्यापार में काफी नुकसान पहुंचा है. लोग फिर से अपने आप को मजबूत स्थिति में लाने के लिए संघर्षरत थे कि कोरोना ने फिर से चिंता और बेचैनी बढ़ा दी है. व्यापारी दीपक जैन ने बताया कि कोरोना काल के 2 वर्ष व्यापार पर भारी गुजरे हैं. व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था. इस बार फिर से कोरोना की आहट सुनने को मिल रही है. इससे व्यापारियों में चिंता और बेचैनी है.

उन्होंने कहा कि अगले माह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811 वा उर्स है. लाखों की संख्या में लोग अजमेर आएंगे. वहीं, पुष्कर में मकर संक्रांति पर स्नान के लिए भी हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकना काफी मुश्किल होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रैंडम जांच के लिए कह रहा है लेकिन भीड़ के आगे यह सब प्रयास नाकाफी होंगे. वहीं, क्रिसमस का पर्व और न्यू ईयर पार्टियां तो इस माह है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.

दीपक जैन ने कहा कि इन बड़े इवेंट्स के लिए व्यापारियों ने भी काफी तैयारी की है. होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग हो चुकी है. रेस्टोरेंट्स संचालकों ने तैयारियां कर ली है. बाजारों में भी दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकी होने की उम्मीद से सामान दुकानों में भर लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के केस सामने आते हैं तो व्यापार को फिर से काफी नुकसान पहुंचेगा. जैन ने कहा कि सरकार को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि इसमें लोग भी कोरोना वायरस रहे और व्यापारियों का भी नुकसान ना हो.

किसने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. पड़ोसी देश चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने दस्तक दे दी है. केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. इस बीच अजमेर की बैचेनी और चिंता (Tension Due to Corona) बढ़ती हुई नजर आ रही है.

दरअसल, अजमेर धार्मिक पर्यटन नगरी है. यहां पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है. इसके अलावा (Omicron Effect in Rajasthan) अजमेर से बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रह रहे है. ऐसे में देश और दुनिया से लोगों का अजमेर आना जाना लगा रहता है. कोरोना की देश में दस्तक ने अजमेर में भी बैचेनी और चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि कोरोना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

इस बार कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ 7 है. इसने चीन में ऐसी तबाही मचाई है कि लाखों लोग इसकी जद में आ चुके हैं. कोरोना ने अन्य देशों के साथ भारत मे भी दस्तक दे दी है. यही वजह है कि केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी जारी होने के बाद अजमेर संभाग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो चुका है. घर घर सर्वे करवाने के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार के मरीजों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख धार्मिक स्थल दरगाह एवं पुष्कर में भी रेंडमली जांच करने के लिए टीमें लगाने के निर्देश जारी हो चुके हैं. एडवाइजरी की पालना के लिए प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा जुट गया है. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए ब्लॉक और खंड क्षेत्र तक आवश्यक निर्देश दिए गए हैं साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स तैयार करने की भी निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें : जोधपुर में चिकित्सा विभाग सतर्क: अस्पतालों में स्क्रिनिंग की तैयारी

रैंडम सैंपलिंग पर ज्यादा जोरः डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए रैंडम सैंपलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग हर रोज आते हैं. ऐसे में दरगाह व पुष्कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रैंडम ली जांच के लिए टीमें लगाई जा रही हैं. खासकर बाहर से आने वाले लोगों की सेंपलिंग की जाएगी. वहीं, जिला स्तर पर एक टीम विदेशों से आने वाले लोगों पर भी नजर रख रही है. जांच में यदि कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो जल्द से जल्द उस व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अजमेर जोन के चारों जिलों में सेंपलिंग जारी है. हर रोज 300 से 350 लोगों की सैंपलिंग हो रही है. डॉ सिंह ने बताया कि राहत की बात यह कि कोरोना की रिपोर्ट जीरो मिल रही है. उन्होंने बताया कि सर्दी जुखाम खांसी बुखार के केस यदि बढ़ते हैं तो सैंपलिंग भी बढ़ाई जाएगी.

ऑक्सीजन की रखें समुचित व्यवस्था : डॉ. सिंह ने बताया कि अजमेर जोन के चारों जिलों के समस्त व सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था रखें. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है. वहीं, लोगों को मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी जा रही है. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को विशेष सावधानी रखने के लिए सलाह दी जा रही है.

व्यापारियों में बढ़ी बेचैनी : कोरोना की आहट से (Omicron Variant BF 7) आमजन के साथ व्यापारियों की भी बेचैनी बढ़ गई है. कोरोना ने दो वर्ष तक काफी परेशान किया है. कोरोना के 2 वर्षों में कई लोगों ने अपनों को खोया है. कई लोगों को व्यापार में काफी नुकसान पहुंचा है. लोग फिर से अपने आप को मजबूत स्थिति में लाने के लिए संघर्षरत थे कि कोरोना ने फिर से चिंता और बेचैनी बढ़ा दी है. व्यापारी दीपक जैन ने बताया कि कोरोना काल के 2 वर्ष व्यापार पर भारी गुजरे हैं. व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था. इस बार फिर से कोरोना की आहट सुनने को मिल रही है. इससे व्यापारियों में चिंता और बेचैनी है.

उन्होंने कहा कि अगले माह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811 वा उर्स है. लाखों की संख्या में लोग अजमेर आएंगे. वहीं, पुष्कर में मकर संक्रांति पर स्नान के लिए भी हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकना काफी मुश्किल होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रैंडम जांच के लिए कह रहा है लेकिन भीड़ के आगे यह सब प्रयास नाकाफी होंगे. वहीं, क्रिसमस का पर्व और न्यू ईयर पार्टियां तो इस माह है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.

दीपक जैन ने कहा कि इन बड़े इवेंट्स के लिए व्यापारियों ने भी काफी तैयारी की है. होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग हो चुकी है. रेस्टोरेंट्स संचालकों ने तैयारियां कर ली है. बाजारों में भी दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकी होने की उम्मीद से सामान दुकानों में भर लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के केस सामने आते हैं तो व्यापार को फिर से काफी नुकसान पहुंचेगा. जैन ने कहा कि सरकार को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि इसमें लोग भी कोरोना वायरस रहे और व्यापारियों का भी नुकसान ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.