ETV Bharat / state

अजमेरः महिला चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में JNMC के चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - राजस्थान न्यूज

अजमेर में महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में शुक्रवार को JNMC में अध्यनरत रेजिडेंट चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. साथ ही कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर के JNMC के चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:39 PM IST

अजमेर. बीते दिनों महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इसके अलावा नर्सिंग कर्मियों के साथ रैली निकालकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने महिला चिकित्सक में नर्सिंग कर्मियों से की गई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

अजमेर के JNMC के चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गोवर्धन सैनी ने बताया कि 11 दिन पहले मरीज प्रभात भटनागर की मृत्यु के बाद उसके परिजन ने महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. जिसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन, घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे नर्सिंग कर्मियों और रेजिडेंट डॉक्टर में रोष व्याप्त है. ऐसे में शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. साथ ही रैली निकालकर नर्सिंग कर्मियों और डॉक्टर्स ने अपने गुस्से का इजहार किया है.

ये भी पढ़ेंः अजमेरः संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने JLN अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो सोमवार से रेजीडेंट चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर मजबूर हो जाएंगे. वहीं, डॉक्टर सैनी ने कहा कि सरकार से चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर मांग की जाती रही है. लेकिन, सरकार है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रही. जिसकी वजह से चिकित्सा कर्मियों के साथ आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

अजमेर. बीते दिनों महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इसके अलावा नर्सिंग कर्मियों के साथ रैली निकालकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने महिला चिकित्सक में नर्सिंग कर्मियों से की गई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

अजमेर के JNMC के चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गोवर्धन सैनी ने बताया कि 11 दिन पहले मरीज प्रभात भटनागर की मृत्यु के बाद उसके परिजन ने महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. जिसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन, घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे नर्सिंग कर्मियों और रेजिडेंट डॉक्टर में रोष व्याप्त है. ऐसे में शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. साथ ही रैली निकालकर नर्सिंग कर्मियों और डॉक्टर्स ने अपने गुस्से का इजहार किया है.

ये भी पढ़ेंः अजमेरः संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने JLN अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो सोमवार से रेजीडेंट चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर मजबूर हो जाएंगे. वहीं, डॉक्टर सैनी ने कहा कि सरकार से चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर मांग की जाती रही है. लेकिन, सरकार है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रही. जिसकी वजह से चिकित्सा कर्मियों के साथ आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.