अजमेर. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की सक्रियता अजमेर में बढ़ने से कांग्रेस के कई स्थानीय दिग्गज नेताओं में बेचैनी बढ़ने लगी है. दरअसल अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से कई स्थानीय कांग्रेस नेता टिकट की आस लगाए बैठे हैं. यह बात अलग है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस लगातार चार बार शिकस्त खा चुकी है. वर्तमान में यहां से भाजपा नेता वासुदेव देवनानी विधायक हैं. ऐसे में राठौड़ अजमेर उत्तर से भी दांव खेल सकते हैं. यही वजह है कि राठौड़ सियासी ही नहीं यहां धार्मिक गतिविधियों में भी शिरकत करते देखे जा रहे हैं.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पुष्कर और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में कई धार्मिक आयोजन हुए. इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शिरकत करने पहुंचे. इन कार्यक्रमों में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. एक धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के नेता साथ नजर आए. यहां घाटी वाले बालाजी मंदिर में संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन भी किए.
पढ़ें. RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर हमला, कहा- इस पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में है अंतर
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश और प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर संकट मोचन महाबली हनुमान से प्रार्थना की गई कि प्रदेश में खुशहाली रहे और लोगों में भाईचारा बना रहे. राठौड़ ने कहा कि कोरोना से पहले भी भगवान राम और हनुमान ने हम सब को बचाया है.
राठौड़ ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कोरोना हो गया है. कोरोना ने देश और प्रदेश में फिर से दस्तक दी है. भगवान राम और हनुमान जी ने हमेशा हमारी रक्षा की है. उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान का जन्म उत्सव है. बजरंगबली से प्रार्थना है कि कोरोना समेत सभी तरह की बीमारियों से हम सब को सुरक्षित रखें.
भगवान राम और हनुमान जी के आशीर्वाद से फिर सरकार बनेगी
राठौड़ ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने गायों की बहुत सेवा की है. मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया है. गरीबों की सेवा की है. राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए हैं. राठौड़ ने कहा कि भगवान राम और हनुमान जी के आशीर्वाद से प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हाईकमान, मुख्यमंत्री और प्रभारी के आदेश की पालना की
एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी से कोई पद नहीं मांगा है और न ही कहीं से किसी पद के लिए दावेदारी की है. कोई मुझे पुष्कर तो कोई उत्तर क्षेत्र का दावेदार बताता है. जयपुर जाता हूं तो मुझे जयपुर से दावेदार बताते हैं. दावेदारी करना कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का हक है लेकिन इस पर निर्णय पार्टी हाईकमान करता है. पार्टी में काम करने का या चुनाव लड़ाने का निर्णय हाईकमान करता है.
राठौड़ ने कहा कि हाईकमान, मुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने जो भी आदेश दिए हैं उसकी हमेशा पालना की है और आगे भी करते रहेंगे. राठौड़ ने स्पष्ट कर दिया कि टिकट उन्हें कहीं से भी मिले वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. यही वजह है कि राठौड़ अपनी सक्रियता बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होकर बीजेपी के हमेशा से लगते आए तुष्टीकरण के आरोपों का जवाब दे रहे हैं.