ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में नहीं होगी रौनक, जायरीनों के आने पर पाबंदी - अजमेर हिंदी न्यूज

कोरोना के कारण इस बार अजमेर दरगाह पर सालाना उर्स को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन के प्रतिनिधि नसीरुद्दीन चिश्ती ने जायरीनों से अपील किया है कि वो कम संख्या में ही दरगाह पहुंचे.

Ajmer news, ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स
सालाना उर्स को लेकर अजमेर में मीटिंग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:01 PM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में इस बार रौनक नहीं हो सकेगी. देश-विदेश से आने वाले जायरीन पर भी पाबंदियां रहेंगी. अजमेर दरगाह पर केवल धार्मिक रस्में ही हो पाएगी. कोरोना के चलते जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

सालाना उर्स को लेकर अजमेर में मीटिंग

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि फरवरी महीने में होने वाले सालाना उर्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी और दरगाह के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई. जिसमें सर्वसम्मति से उर्स में केवल धार्मिक रस्में करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना के चलते धार्मिक कार्यक्रमों के विशाल आयोजन पर सरकार ने रोक लगा रखी है. ऐसे में यहां भी दरगाह के प्रतिनिधियों के जरिए जायरीन से नहीं आने की अपील की जाएगी. जिससे देशभर में यह संदेश जा सके और बड़ी संख्या में जायरीन यहां नहीं पहुंचे. साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि उर्स में धारा 144 की पालना भी करवाई जाएगी. यहां आने वाले जायरीन के लिए भी प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं करेगा और ना ही रेलवे व रोडवेज को विशेष सेवा देने के लिए पत्र लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें. अजमेर नगर निगम : भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी...देवनानी बोले- कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में

दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन के प्रतिनिधि नसीरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हर वर्ष ख्वाजा साहब का सालाना उर्स शानो शौकत से मनाया जाता है. जिसमें लाखों जायरीन शिरकत करते हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा आयोजन संभव नहीं है. जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में उर्स में अधिक जायरीन नहीं पहुंचे, इसके लिए सहमति दी है. साथ ही वह जायरीन से अपील करते हैं कि ना के बराबर ही दरगाह पहुंचे.

वहीं अंजुमन सचिव मोइन सरकार ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के तहत ही उर्स का आयोजन किया जाएगा और उसमें धार्मिक रस्में तो होगी लेकिन अधिक जायरीन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिससे कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले. उन्होंने कहा कि यह महामारी केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी अपना प्रकोप दिखा रही है. ऐसे में इससे बचना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह भी जायरीन से अपील करते हैं कि वह ना के बराबर ही दरगाह पहुंचे और यदि आए भी तो सरकारी गाइडलाइन की पालना करें.

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में इस बार रौनक नहीं हो सकेगी. देश-विदेश से आने वाले जायरीन पर भी पाबंदियां रहेंगी. अजमेर दरगाह पर केवल धार्मिक रस्में ही हो पाएगी. कोरोना के चलते जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

सालाना उर्स को लेकर अजमेर में मीटिंग

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि फरवरी महीने में होने वाले सालाना उर्स को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी और दरगाह के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई. जिसमें सर्वसम्मति से उर्स में केवल धार्मिक रस्में करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना के चलते धार्मिक कार्यक्रमों के विशाल आयोजन पर सरकार ने रोक लगा रखी है. ऐसे में यहां भी दरगाह के प्रतिनिधियों के जरिए जायरीन से नहीं आने की अपील की जाएगी. जिससे देशभर में यह संदेश जा सके और बड़ी संख्या में जायरीन यहां नहीं पहुंचे. साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि उर्स में धारा 144 की पालना भी करवाई जाएगी. यहां आने वाले जायरीन के लिए भी प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं करेगा और ना ही रेलवे व रोडवेज को विशेष सेवा देने के लिए पत्र लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें. अजमेर नगर निगम : भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी...देवनानी बोले- कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में

दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन के प्रतिनिधि नसीरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हर वर्ष ख्वाजा साहब का सालाना उर्स शानो शौकत से मनाया जाता है. जिसमें लाखों जायरीन शिरकत करते हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा आयोजन संभव नहीं है. जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में उर्स में अधिक जायरीन नहीं पहुंचे, इसके लिए सहमति दी है. साथ ही वह जायरीन से अपील करते हैं कि ना के बराबर ही दरगाह पहुंचे.

वहीं अंजुमन सचिव मोइन सरकार ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के तहत ही उर्स का आयोजन किया जाएगा और उसमें धार्मिक रस्में तो होगी लेकिन अधिक जायरीन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिससे कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले. उन्होंने कहा कि यह महामारी केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी अपना प्रकोप दिखा रही है. ऐसे में इससे बचना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह भी जायरीन से अपील करते हैं कि वह ना के बराबर ही दरगाह पहुंचे और यदि आए भी तो सरकारी गाइडलाइन की पालना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.