अजमेर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक पदों की भर्ती में यूनानी डिग्री धारक चिकित्सकों को सम्मिलित करने की मांग की जा रही है. ऑल इंडिया यूनानी टिब्बी कांग्रेस के बैनर तले यूनानी चिकित्साको ने मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सभी आयुष चिकित्सा पद्धति के समान योग्यता धारी डिग्रियां है. BUMS डिग्री धारक भी आयुष का ही एक अंग है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर से एक अंग निकल जाए तो शरीर का क्या हाल होगा. यूनानी चिकित्सा पद्धति भी एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और इसकी आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 3 हजार और जिले में 13 से भी अधिक यूनानी चिकित्सक कार्यरत हैं. डॉ नवाज़ुल हक़ ने BUMS डिग्री धारक चिकित्सकों को भी आवेदन करने के लिए विज्ञप्ति में शामिल करने की सीएम से मांग की है