ETV Bharat / state

सवा लाख दीपों से जगमागए पुष्कर सरोवर के 52 घाट, सीएम गहलोत हुए महाआरती में शामिल - पुष्कर सरोवर के 52 घाट

अजमेर के प्रसिद्ध पुष्कर कार्तिक मेले का मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया. इस दौरान पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया (Deepdan on 52 ghats of Pushkar lake) गया. इसे देख सीएम अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके. सीएम इसके बाद महाआरती में भी शामिल हुए.

Deepdan on 52 ghats of Pushkar lake, CM Gehlot impressed with the arrangements
सवा लाख दीपों से जगमागए पुष्कर सरोवर के 52 घाट, सीएम गहलोत हुए महाआरती में शामिल
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:23 PM IST

अजमेर. पुष्कर कार्तिक मेला 2022 का आगाज हो चुका है. देर शाम पुष्कर के पवित्र सरोवर के घाटों पर सवा लाख दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 52 घाटों पर हुए दीपदान से सरोवर जगमगा (Deepdan on 52 ghats of Pushkar lake) उठा. दीपों की रोशनी से सीएम अशोक गहलोत भी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके. गहलोत ने ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना की. बाद में वे महाआरती में शामिल हुए.

पुष्कर मेले का मंगलवार से आगाज हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने विधिवत रूप से पुष्कर मेले का शुभारंभ किया. मेले के पहले दिन पुष्कर के पवित्र घाट पर सवा लाख दीप प्रज्वलित किए गए. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान किया गया है. दीपदान से पहले गहलोत ने पुष्कर राज की पूजा अर्चना और अभिषेक किया. इसके बाद गहलोत महाआरती में शामिल हुए. उनके साथ आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र गहलोत, मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर सहित स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने पुष्कर मेला 2022 का किया शुभारंभ, कार्यक्रम में इस वजह से हुए नाराज

पहली बार देखा ऐसा नजारा: सीएम ने ब्रह्म घाट पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी आई. अब लम्पी बीमारी से पशु मेला नहीं हो पाया. लेकिन सवा लाख दीपदान से मेले की अच्छी शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि यह सभी की एक साथ सोच का परिणाम है. यह पुष्कर में नई शुरुआत हुई है. एक लाख 25 हजार दीप प्रज्वलित करके नया इतिहास बनाया गया है.

पढ़ें: आरटीडीसी चैयरमेन ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-बीजेपी नहीं करवा पाई, गहलोत ने ही करवाया ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार

तीर्थ पुरोहितों ने जताई पीड़ा: पुष्कर सरोवर में सीवेज का गंदा पानी जाने की बरसों पुरानी मांग को तीर्थ पुरोहितों ने सीएम के समक्ष उठाया. पंडित संजय पाराशर ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की भावनाएं सरोवर में गंदा पानी जाने से आहत होती हैं. वहीं पुष्कर के घाटों का जीर्णोद्धार का कार्य की भी मांग तीर्थ पुरोहितों ने उठाई. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सीवर के पानी को सरोवर में आने से रोकने के लिए काम शुरू (CM Gehlot on sewage issue in Pushkar lake) होगा.

अभिभूत हुए गहलोत: गहलोत ने कहा कि पुष्कर मेले में जो भी कमियां रही हैं, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पहले कोरोना आया और फिर लंपी बीमारी. इससे पशु मेला आयोजित नहीं हो पाया. मेले में शेष आयोजन होंगे. उन्होंने कहा कि मेला बहुत ही कामयाब रहेगा. पुष्कर की सीवेज, परिक्रमा, साफ सफाई के मुद्दे हैं, उनका निराकरण करेंगे. गहलोत ने पुष्कर नगर पालिका को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने अच्छा काम किया है.

पढ़ें: Pushker Mela 2022: सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, ढाई हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

मानगढ़ में बने राष्ट्रीय स्मारक: सीएम ने कहा कि मानगढ़ में राष्ट्रीय स्मारक बनना (CM Gehlot on Mangarh Dham) चाहिए. गहलोत ने बताया कि पहली बार सीएम बनने पर उन्होंने मानगढ़ में स्मारक बनवाया था. केंद्र से राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग पहले भी की गई थी. मुझे उम्मीद थी कि आज यह राष्ट्रीय स्मारक घोषित हो जाएगा. पीएम ने सोचा होगा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकारें मिलकर आपस में विचार विमर्श करें. इसके बाद केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा करेगी. गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है हमने केंद्र सरकार से ज्यादा ही मांग कर दी है. राजनीति चल रही है थोड़ा समय और रुक जाओ. उन्होंने कहा कि यह मैं कह सकता हूं कि आज नहीं तो कल मानगढ़ में राष्ट्रीय स्मारक घोषित होकर रहेगा.

अजमेर. पुष्कर कार्तिक मेला 2022 का आगाज हो चुका है. देर शाम पुष्कर के पवित्र सरोवर के घाटों पर सवा लाख दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 52 घाटों पर हुए दीपदान से सरोवर जगमगा (Deepdan on 52 ghats of Pushkar lake) उठा. दीपों की रोशनी से सीएम अशोक गहलोत भी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके. गहलोत ने ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना की. बाद में वे महाआरती में शामिल हुए.

पुष्कर मेले का मंगलवार से आगाज हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने विधिवत रूप से पुष्कर मेले का शुभारंभ किया. मेले के पहले दिन पुष्कर के पवित्र घाट पर सवा लाख दीप प्रज्वलित किए गए. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान किया गया है. दीपदान से पहले गहलोत ने पुष्कर राज की पूजा अर्चना और अभिषेक किया. इसके बाद गहलोत महाआरती में शामिल हुए. उनके साथ आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र गहलोत, मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर सहित स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने पुष्कर मेला 2022 का किया शुभारंभ, कार्यक्रम में इस वजह से हुए नाराज

पहली बार देखा ऐसा नजारा: सीएम ने ब्रह्म घाट पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी आई. अब लम्पी बीमारी से पशु मेला नहीं हो पाया. लेकिन सवा लाख दीपदान से मेले की अच्छी शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है. गहलोत ने कहा कि यह सभी की एक साथ सोच का परिणाम है. यह पुष्कर में नई शुरुआत हुई है. एक लाख 25 हजार दीप प्रज्वलित करके नया इतिहास बनाया गया है.

पढ़ें: आरटीडीसी चैयरमेन ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-बीजेपी नहीं करवा पाई, गहलोत ने ही करवाया ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार

तीर्थ पुरोहितों ने जताई पीड़ा: पुष्कर सरोवर में सीवेज का गंदा पानी जाने की बरसों पुरानी मांग को तीर्थ पुरोहितों ने सीएम के समक्ष उठाया. पंडित संजय पाराशर ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की भावनाएं सरोवर में गंदा पानी जाने से आहत होती हैं. वहीं पुष्कर के घाटों का जीर्णोद्धार का कार्य की भी मांग तीर्थ पुरोहितों ने उठाई. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सीवर के पानी को सरोवर में आने से रोकने के लिए काम शुरू (CM Gehlot on sewage issue in Pushkar lake) होगा.

अभिभूत हुए गहलोत: गहलोत ने कहा कि पुष्कर मेले में जो भी कमियां रही हैं, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पहले कोरोना आया और फिर लंपी बीमारी. इससे पशु मेला आयोजित नहीं हो पाया. मेले में शेष आयोजन होंगे. उन्होंने कहा कि मेला बहुत ही कामयाब रहेगा. पुष्कर की सीवेज, परिक्रमा, साफ सफाई के मुद्दे हैं, उनका निराकरण करेंगे. गहलोत ने पुष्कर नगर पालिका को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने अच्छा काम किया है.

पढ़ें: Pushker Mela 2022: सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, ढाई हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

मानगढ़ में बने राष्ट्रीय स्मारक: सीएम ने कहा कि मानगढ़ में राष्ट्रीय स्मारक बनना (CM Gehlot on Mangarh Dham) चाहिए. गहलोत ने बताया कि पहली बार सीएम बनने पर उन्होंने मानगढ़ में स्मारक बनवाया था. केंद्र से राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग पहले भी की गई थी. मुझे उम्मीद थी कि आज यह राष्ट्रीय स्मारक घोषित हो जाएगा. पीएम ने सोचा होगा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकारें मिलकर आपस में विचार विमर्श करें. इसके बाद केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा करेगी. गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है हमने केंद्र सरकार से ज्यादा ही मांग कर दी है. राजनीति चल रही है थोड़ा समय और रुक जाओ. उन्होंने कहा कि यह मैं कह सकता हूं कि आज नहीं तो कल मानगढ़ में राष्ट्रीय स्मारक घोषित होकर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.