ETV Bharat / state

निर्माण मिस्त्री की बिटिया दीपा कुमावत बनी सीए, ब्यावर का नाम किया रोशन - मिस्त्री कन्हैयालाल बंबेरीवाल

अजमेर के ब्यावर में एक निर्माण मिस्त्री की लाडो दीपा कुमावत ने सीए बनकर अपने परिवार वालों का नाम रौशन किया है. दीपा का कहना है कि इस मेहनत में मेरे परिवार ने मेहनत मजदूरी करते हुए मेरा बहुत साथ दिया है.

अजमेर की खबर, Deepa Kumawat
मिस्त्री की बेटी बनी सीए
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:17 PM IST

ब्यावर (अजमेर). शहर के गणेशपुरा निवासी एक निर्माण मिस्त्री की लाडो ने सीए बनकर परिवार का नाम रोशन किया है. परिवार की लाडो के सीए बनने पर परिजनों ने खुशी जताते हुए ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया है. उधर सीए बनने के बाद लाडो दीपा कुमावत ने इसका श्रेय अपने परिजनों और भाई-बहिनों के साथ-साथ कुलदेवी को दिया है.

मिस्त्री की बेटी बनी सीए

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा निवासी निर्माण कार्य मिस्त्री कन्हैयालाल बंबेरीवाल की पुत्री दीपा कुमावत ने 53.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीए बनने का गौरव हासिल किया है. सीए बनने के बाद बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि मेहनत मजदूरी करते हुए मेरे परिवार ने मुझे काफी सर्पोट किया.

पढ़ें- अजमेर: पीसांगन पंचायत समिति के दो गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

उन्होंने कहा कि परिवार के सपोर्ट और दुआओं के कारण ही वह आज सीए बनी है. दीपा ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसके भाई बहिन किरण, लक्ष्मी, घनश्याम, हिमांगी और मामा राजू तिलकधारी का भी सहयोग रहा.

ब्यावर (अजमेर). शहर के गणेशपुरा निवासी एक निर्माण मिस्त्री की लाडो ने सीए बनकर परिवार का नाम रोशन किया है. परिवार की लाडो के सीए बनने पर परिजनों ने खुशी जताते हुए ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया है. उधर सीए बनने के बाद लाडो दीपा कुमावत ने इसका श्रेय अपने परिजनों और भाई-बहिनों के साथ-साथ कुलदेवी को दिया है.

मिस्त्री की बेटी बनी सीए

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा निवासी निर्माण कार्य मिस्त्री कन्हैयालाल बंबेरीवाल की पुत्री दीपा कुमावत ने 53.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीए बनने का गौरव हासिल किया है. सीए बनने के बाद बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि मेहनत मजदूरी करते हुए मेरे परिवार ने मुझे काफी सर्पोट किया.

पढ़ें- अजमेर: पीसांगन पंचायत समिति के दो गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

उन्होंने कहा कि परिवार के सपोर्ट और दुआओं के कारण ही वह आज सीए बनी है. दीपा ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसके भाई बहिन किरण, लक्ष्मी, घनश्याम, हिमांगी और मामा राजू तिलकधारी का भी सहयोग रहा.

Intro:ब्यावर शहर के गणेशपुरा निवासी एक निर्माण मिस्त्री की लाडो ने सीए बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। परिवार की लाडो के सीए बनने पर परिजनों ने खुशी जताते हुए ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उधर सीए बनने के बाद लाडो दीपा कुमावत ने इसका श्रेय अपने परिजनों व भाई-बहिनों के साथ-साथ कुलदेवी को दिया हैBody:ब्यावर शहर के गणेशपुरा निवासी एक निर्माण मिस्त्री की लाडो ने सीए बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। परिवार की लाडो के सीए बनने पर परिजनों ने खुशी जताते हुए ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उधर सीए बनने के बाद लाडो ने इसका श्रेय अपने परिजनों व भाई-बहिनों के साथ-साथ कुलदेवी को दिया है। जानकारी के अनुसार गणेशपुरा निवासी निर्माण कार्य मिस्त्री कन्हैयालाल बंबेरीवाल की पुत्री दीपा कुमावत ने 53.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीए बनने का गौरव हासिल किया है। सीए बनने के बाद बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि मेहनत मजदूरी करते हुए मेरे परिवार ने मुझे काफी सर्पोट किया।

बाइट
दीपा कुमावत
सीए

उन्होंने कहा कि परिवार के सर्पोट तथा दुआओं के कारण ही वह आज सीए बनी है। दीपा ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसके भाई बहिन किरण, लक्ष्मी, घनश्याम, हिमांगी तथा मामा राजू तिलकधारी का भी सहयोग रहा।



स्लग-
निर्माण कार्य मिस्त्री की लाडो बनी सीए
परिजनों ने जताई खुशीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.