अजमेर. ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल के तत्वाधान में राजस्थान के सूफी सज्जादा नशीन की बैठक दरगाह 'मीरजी का बाग' में आयोजित की गई. काउंसिल के फाउंडर चेयरमैन सैयद नसरुद्दीन अली चिश्ती की सदारत में आयोजित बैठक में प्रदेश के लगभग 30 दरगाह सज्जादा नशीन होने बैठक में शामिल हुए.
सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने काउंसिल की बैठक में प्रदेश में एक सूफी इंस्टीट्यूट की स्थापना करने की भी जानकारी दी है. इसके अलावा खानकाही दरगाह और सज्जादा नशीनओं की तकलीफों को दूर करने की कोशिशों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के युवाओं को राष्ट्र विरोधी ताकतों से सचेत रहने के लिए चेताया गया है. वही चिश्ती ने बताया कि काउंसिल का मकसद पूरे मुल्क में सुख शांति को बढ़ावा देना है और युवाओं को देश देश विरोधी संस्थाओं से दूर रहने हेतु जागरूक करने का कार्य है.
यह भी पढ़ें. अजमेरः पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए पुलिसकर्मी तैयार...SP ने दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि कौंसिल अगले कुछ महीनों में पूरे प्रदेश में अपनी शाखाओं को स्थापित करने वाली है. जिसके बाद सुफिज्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. बैठक में दरगाह वीर कुर्बान अली के सज्जादा नशीन डॉक्टर हबीबुर्रहमान के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं.