ETV Bharat / state

मां की गुहार पर कोर्ट ने दिए आदेश, मौत के ढाई महीने के बाद कब्र से निकाला गया विवाहित बेटी का शव - Ajmer crime news

अजमेर में एक विवाहिता की मौत के ढाई महीने के बाद कब्र से उसका शव निकाला गया. मृतका की मां ने विवाहिता के ससुरालपक्ष पर हत्या का केस दर्ज करवाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकालकर मेडिकल जूरिस्ट की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

Ajmer crime news, Rajasthan latest news
मौत के ढाई महीन बाद अजमेर में कब्र से निकाला गया शव
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:38 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित छतरी योजना में 4 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थी. अब मृतका की मां विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता का गुरुवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया. मृतका की आगरा निवासी मां ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जहर देकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मौत के ढाई महीन बाद अजमेर में कब्र से निकाला गया शव

अजमेर में एक मां विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत के बाद न्याय की गुहार लगा रही है. इस बूढ़ी मां को बेटी की मौत ने तोड़ दिया है लेकिन उसने ठानी है कि वो अपने बेटी की हत्यारे को सजा दिलवा कर रहेगी. आगरा निवासी सुशीला मेसी ने बताया कि उसकी बेटी मारिया का दिसंबर 2014 में उसने क्षत्रिय योजना निवासी आशीष पैट्रिक से विवाह किया था. विवाह के बाद से ही पति और अन्य ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. आए दिन उसे घर से निकाल दिया जाता था, उसके दो बच्चे आगरा में ही हुए

मृतका की मां ने बताया कि 4 जनवरी को उसके पास फोन आया और कहा कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, जब वहां पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोग उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद उसने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले में शिकायत दी. उसे अंदेशा है कि उसकी बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है और सबूत छिपाने के लिए ही उसे दफना दिया गया.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर शव फेंका, बंधे मिले हाथ, मौके पर खून से सना पत्थर भी बरामद

बता दें कि मृतका की मां की रिपोर्ट के बाद न्यायालय के आदेश पर कब्र से निकालकर मेडिकल जूरिस्ट की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया और शव को फिर कब्र में दफना दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित छतरी योजना में 4 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थी. अब मृतका की मां विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता का गुरुवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया. मृतका की आगरा निवासी मां ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जहर देकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मौत के ढाई महीन बाद अजमेर में कब्र से निकाला गया शव

अजमेर में एक मां विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत के बाद न्याय की गुहार लगा रही है. इस बूढ़ी मां को बेटी की मौत ने तोड़ दिया है लेकिन उसने ठानी है कि वो अपने बेटी की हत्यारे को सजा दिलवा कर रहेगी. आगरा निवासी सुशीला मेसी ने बताया कि उसकी बेटी मारिया का दिसंबर 2014 में उसने क्षत्रिय योजना निवासी आशीष पैट्रिक से विवाह किया था. विवाह के बाद से ही पति और अन्य ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. आए दिन उसे घर से निकाल दिया जाता था, उसके दो बच्चे आगरा में ही हुए

मृतका की मां ने बताया कि 4 जनवरी को उसके पास फोन आया और कहा कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, जब वहां पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोग उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद उसने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले में शिकायत दी. उसे अंदेशा है कि उसकी बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है और सबूत छिपाने के लिए ही उसे दफना दिया गया.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर शव फेंका, बंधे मिले हाथ, मौके पर खून से सना पत्थर भी बरामद

बता दें कि मृतका की मां की रिपोर्ट के बाद न्यायालय के आदेश पर कब्र से निकालकर मेडिकल जूरिस्ट की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया और शव को फिर कब्र में दफना दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.