अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के मार्बल एरिया हरमाड़ा रोड स्थित एक फैक्ट्री में एक शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जोगियों का नाड़ा निवासी मुकेश जोगी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने से सनसनी फैल गई. मामला हत्या का बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. आशंका जताया जा रहा है कि पहले मृतक मुकेश की हत्या की गई. इसके बाद में उसको फांसी के फंदे पर लटकाया गया.
यह भी पढ़ें : भरतपुर: कामां में 65 पशुओं से भरे तीन वाहन पकड़े गए, 7 आरोपी गिरफ्तार
मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच से ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.