अजमेर. ऐतिहासिक और धार्मिक परिपेक्ष में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली नाग पहाड़ी पर पेड़ पर युवक की लाश लटकी मिली. जिसकी सूचना के बाद IPS सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और FSL टीम को बुलवा कर जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि पुलिस को पहड़ी पर युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुष्कर पुलिस और वन विभाग की टीम पहाड़ी पर चढ़ी और सूचना की पुष्टि की. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के सिपाहियों ने अपने-अपने आलाधिकारियों को मामले की सूना दी.
पढ़ें. 16 घंटे महिला का शव पेड़ से लटका छोड़ पीहर पक्ष ने किया हंगामा, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक शव 10 दिन अधिक पुराना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही अज्ञात युवक की पहचान की कोशिश भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जहां युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. वह स्थान कस्बे से 6 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी की चढाई पर स्थित है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.