अजमेर. शहर की सड़कों पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने और जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यूं, तो यातायात पुलिस और जिला पुलिस सहित प्रादेशिक परिवहन विभाग समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक करता रहता है. तो वहीं शहर की स्कूली छात्रों ने भी वाहन चालकों को जागरूक करने की कड़ी में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है.
शनिवार को डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से लिखे स्लोगन की पट्टिका हाथों में लेकर गांधी भवन चौराहा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का संदेश दिया.
यातायात पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल हरिनारायण ने बताया कि शनिवार को स्कूल के छात्रों ने गांधी भवन चौराहा पर पहुंचकर वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की अनूठी पहल शुरू की है.
हेड कांस्टेबल ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से समय-समय पर शहर की विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाने का असर शनिवार को दिखाई दिया. जहां डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से यातायात नियमों संबंधी स्लोगन लिखकर तैयार किया. जिनमें हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, लाल बत्ती जलने पर वाहन को रोकने और वाहन को तेज गति से नहीं चलाने का स्लोगन लिखकर जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें- अजमेरः बच्चों ने रैली निकालकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया आगाज
छात्रों ने यातायात नियमो के स्लोगन की लिखी तख्तियां हाथों में लेकर गांधी भवन चौराहा पर शनिवार को लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया और वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया.
डीएवी स्कूल की अध्यापिका रेखा वर्मा ने बताया कि इस मौके पर यातायात पुलिस थाने के पुलिसकर्मी सहित ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. जिन्होंने स्कूली बच्चों की इस अनूठी पहल की सराहना की और वाहन चालको को उनसे सीख लेने की भी अपील की.