ETV Bharat / state

केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत का मामला, अपर न्यायालय ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए - rajasthan hindi news

केंद्रीय कारागार में कैदी की मौत के मामले में जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत दो जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृत कैदी के पिता की ओर से दिए गए परिवाद पर अपर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.

केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत का मामला
केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत का मामला
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:32 PM IST

अजमेर. अजमेर केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत के मामले में मृतक के पिता की ओर से दिए गए परिवाद पर अपर न्यायालय कोर्ट संख्या 3 ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मृतक के पिता ने परिवाद में जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल समेत जेल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है. 15 जनवरी को जेल में कैदी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैदी के शरीर पर 17 चोटें पाई गईं. मृतक के पिता ने जेल में कैद पुत्र पर हमला कर उसकी हत्या करने की आशंका जताई है.

परिवादी की ओर से वकील भगवान सिंह चौहान ने बताया कि 15 जनवरी 2023 को बूंदी निवासी राजीव जैन उर्फ बबलू की केंद्रीय कारागार में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर 17 चोटें आने की बात सामने आई. इससे मृतक के पिता निर्मल कुमार जैन का शक गहरा गया और पुत्र राजीव जैन की हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट में परिवाद पेश किया.

पढ़ें. Security Lapse In Ajmer Central Jail: सुरक्षा को चुनौती दे रहे कैदी, मोबाइल सहित मिले अन्य प्रतिबंधित सामान

परिवादी निर्मल कुमार के परिवार पर कोर्ट ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही केंद्रीय कारागार जेल की अधीक्षक सुमन मालीवाल, उप अधीक्षक लालचंद, वार्ड प्रहरी श्याम सिंह, रेशम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है. वकील चौहान ने बताया कि परिवादी निर्मल जैन ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र राजीव जैन उर्फ बबलू की ओर से जेल में अव्यवस्था को लेकर जेल प्रशासन को शिकायत की गई थी.

इस कारण आरोपी जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उससे नाराज थे. जैन का आरोप है कि नाराज अधिकारी उसके पुत्र के खिलाफ अन्य कैदियों को भी भड़काया करते थे. इस कारण जेल में उसके पुत्र राजीव जैन उर्फ बबलू के साथ सामूहिक रुप से मारपीट की गई. मारपीट की वजह से जेल में ही उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत से सदमे में आए पिता ने अब न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली है.

अजमेर. अजमेर केंद्रीय कारागार में बंदी की मौत के मामले में मृतक के पिता की ओर से दिए गए परिवाद पर अपर न्यायालय कोर्ट संख्या 3 ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मृतक के पिता ने परिवाद में जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल समेत जेल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है. 15 जनवरी को जेल में कैदी की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैदी के शरीर पर 17 चोटें पाई गईं. मृतक के पिता ने जेल में कैद पुत्र पर हमला कर उसकी हत्या करने की आशंका जताई है.

परिवादी की ओर से वकील भगवान सिंह चौहान ने बताया कि 15 जनवरी 2023 को बूंदी निवासी राजीव जैन उर्फ बबलू की केंद्रीय कारागार में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर 17 चोटें आने की बात सामने आई. इससे मृतक के पिता निर्मल कुमार जैन का शक गहरा गया और पुत्र राजीव जैन की हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट में परिवाद पेश किया.

पढ़ें. Security Lapse In Ajmer Central Jail: सुरक्षा को चुनौती दे रहे कैदी, मोबाइल सहित मिले अन्य प्रतिबंधित सामान

परिवादी निर्मल कुमार के परिवार पर कोर्ट ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही केंद्रीय कारागार जेल की अधीक्षक सुमन मालीवाल, उप अधीक्षक लालचंद, वार्ड प्रहरी श्याम सिंह, रेशम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है. वकील चौहान ने बताया कि परिवादी निर्मल जैन ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र राजीव जैन उर्फ बबलू की ओर से जेल में अव्यवस्था को लेकर जेल प्रशासन को शिकायत की गई थी.

इस कारण आरोपी जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उससे नाराज थे. जैन का आरोप है कि नाराज अधिकारी उसके पुत्र के खिलाफ अन्य कैदियों को भी भड़काया करते थे. इस कारण जेल में उसके पुत्र राजीव जैन उर्फ बबलू के साथ सामूहिक रुप से मारपीट की गई. मारपीट की वजह से जेल में ही उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत से सदमे में आए पिता ने अब न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.