ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना वॉर रूम स्थापित, मरीजों को मिलेगी चिकित्सकीय सुविधा - etv bharat

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर कोरोना वॉर रूम खोले जा रहे हैं. यह रूम कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में मददगार साबित होगा. ऐसे में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी कोरोना वॉर रूम स्थापित किया गया है. जिससे कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाओं में आसानी मिलेगी.

Corona War Room established in Barmer, बाड़मेर में कोरोना वॉर रूम स्थापित
बाड़मेर में कोरोना वॉर रूम स्थापित
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:49 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय वॉर रूम शुरू कर दिया है. ऐसे में बाड़मेर में भी जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम स्थापित किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि तीन पारियों में 24 घंटे संचालित होने वाला जिला स्तरीय वॉर रुम महज 30 मिनट में कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद करेगा.

बाड़मेर में कोरोना वॉर रूम स्थापित

उन्होंने बताया कि इसका हेल्पलाइन नंबर-181 है. कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय वॉर रूम स्थापित किया गया है. यह जिला मुख्यालय पर तीन पारियों में संचालित होगा. जिसमें एक पारी प्रभारी, चिकित्सक और एक अन्य कार्मिक मौजूद रहेंगे.

जिला स्तरीय वॉर रूम में नेट कनेक्टविटी के साथ कम्प्यूटर की भी व्यवस्था प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे. जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डैडिकेटेड अस्पतालों में खाली बैड आईसीयू, वेन्टीलेटर की सूचना उपलब्ध होनी आवश्यक है. इसके लिए जिले के अस्पतालों में स्थापित हेल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बैड की सूचना वार रूम को उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

बहरहाल कोविड वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को बनाया गया है. कोविड वॉर रूम के प्रभावी संचालन के लिए बाड़मेर एसडीएम प्रशांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया सहायक प्रभारी मौजूद रहेंगे. वहीं सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी वॉर रूम की स्थापना की जाएगी. जिसके प्रभारी सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी रहेंगे.

बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय वॉर रूम शुरू कर दिया है. ऐसे में बाड़मेर में भी जिला मुख्यालय पर कोरोना वॉर रूम स्थापित किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि तीन पारियों में 24 घंटे संचालित होने वाला जिला स्तरीय वॉर रुम महज 30 मिनट में कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद करेगा.

बाड़मेर में कोरोना वॉर रूम स्थापित

उन्होंने बताया कि इसका हेल्पलाइन नंबर-181 है. कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय वॉर रूम स्थापित किया गया है. यह जिला मुख्यालय पर तीन पारियों में संचालित होगा. जिसमें एक पारी प्रभारी, चिकित्सक और एक अन्य कार्मिक मौजूद रहेंगे.

जिला स्तरीय वॉर रूम में नेट कनेक्टविटी के साथ कम्प्यूटर की भी व्यवस्था प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे. जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डैडिकेटेड अस्पतालों में खाली बैड आईसीयू, वेन्टीलेटर की सूचना उपलब्ध होनी आवश्यक है. इसके लिए जिले के अस्पतालों में स्थापित हेल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बैड की सूचना वार रूम को उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

बहरहाल कोविड वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को बनाया गया है. कोविड वॉर रूम के प्रभावी संचालन के लिए बाड़मेर एसडीएम प्रशांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसुरिया सहायक प्रभारी मौजूद रहेंगे. वहीं सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी वॉर रूम की स्थापना की जाएगी. जिसके प्रभारी सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.